HometrendingCar Accident Update - कार की टक्कर में दो के बाद तीसरे...

Car Accident Update – कार की टक्कर में दो के बाद तीसरे ने भी तोड़ा दम

पूर्णा मेला देखने के बाद घर लौटते समय हुआ था हादसा, भैंसदेही पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपे शव

भैंसदेही – Car Accident Update – पूर्णा मेला देखकर एक बाईक पर तीन लोग सवार होकर अपने घर महाराष्ट्र प्रांत जा रहे थे। इसी दौरान खामला और डेढ़पानी के बीच विपरित दिशा से आ रही एक कार ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे दो बाईक सवार की जहां मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को तत्काल खामला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे अमरावती अस्पताल परिजन लेकर चले गए थे। वहां पर उपचार के दौरान उसकी भी कल देर शाम मौत हो गई। भैंसदेही पुलिस ने दो की मौत पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिए थे। जबकि तीसरे मृतक का मर्ग महाराष्ट्र में कायम किया गया है।

कार में सवार थी चार शिक्षिकाएं(Car Accident Update)

जिस कार क्रमांक एमएच 27 बीवी 7978 से बाईक को डेढ़पानी के पास टक्कर मारी गई थी उसमें चार शिक्षिकाएं सवार थी। टक्कर के बाद कार चालक फरार हो गया था। बताया गया है कि चारों शिक्षिका प्रतिदिन निजी कार से ही सीमावर्ती क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाने के लिए अपडाऊन करती हैं। पुलिस फरार कार चालक की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।

पूर्णा मेला देखकर लौट रहे थे मृतक(Car Accident Update)

भैंसदेही टीआई सतीश अंधमान के मुताबिक घटना भैंसदेही के कुकुरु खामला पर्यटक स्थल के देड़पानी रोड की है। जहां महाराष्ट्र से भैंसदेही के पूर्णा मेले घूमने आए 3 युवक बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वालों में राज किशोर नागापुरे (23) येणी पांढरी ता. अचलपुर जि अमरावती, अंकुश सुरजलाल पारस्कर (32),अमित ठाकूर रा.वडगाव फत्तेपुर ता. अचलपुर जि. अमरावती शामिल है। घटना की जानकारी मिलने पर भैंसदेही पुलिस मौके पर पहुंची। देधपानी में मृत हुए युवकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैसदेही में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। सभी मृतक महाराष्ट्र में ही मजदूरी करते थे। फिलहाल भैंसदेही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular