आमला(पंकज अग्रवाल) – तहसील कार्यालय में कल रात तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा हुई। संवीक्षा में आमला जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से शौचालय नहीं होने पर एक महिला उम्मीदवार का नामांकन रद्द किया गया।
तहसीलदार सुधीर जैन ने खबरवाणी को बताया की जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 से संगीता मंचितराव निवासी ससुंद्रा का नामांकन रद्द किया गया है। इन्होंने शपथ पत्र में घर में शौचालय नहीं होना बताया था। पंचायत चुनाव के लिए घर में शौचालय होना जरूरी है।शपथ पत्र में संशोधन नहीं किया जा सकता है।
जनपद क्षेत्र की संविक्षा में एक ही उम्मीदवार का नामांकन रद्द हुआ है। बताया जा रहा है की संगीता के घर में शौचालय है लेकिन शपथ पत्र में गलत जानकारी लिखा गई थी। क्योंकि शपथ पत्र में संशोधन नहीं हो सकता है इसलिए उनका नामांकन रद्द किया गया।