Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

लड़की का वायरल video: लबा लब भरी हुई बस में लड़की इतनी चतुराई से बनाई जगह देख कर सब हो गए हक्क-बक्के।

By
On:

लड़की का वायरल video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या देखने को मिल जाएगा इसे बार में ज्यादा नहीं कहा जा सकता है। कुछ वीडियो सटीक से चौंकाकर देते हैं तो कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हें हर बार ध्यान से नहीं देखा जाता। अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक लड़की से आई है। इसमें देख सकते हैं कि बस में सीट नहीं मिली तो लड़की ने ऐसे कलाबाजियां दिखा दी जिससे उसे तुरंत सीट मिल गई और बाकी लोग बस उसे देखते रहे।ये वीडियो देखें

लबा लब भरी हुई बस में लड़की इतनी चतुराई से बनाई जगह देख कर सब हो गए हक्क-बक्के।

बस में वाक्य के लिए लड़की का दिमाग खराब हो गया था
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि बस स्टॉप पर कई यात्री बस का इंतजार कर रहे हैं। कुछ देर से बस दिखाई देती है और सभी सवारियां घटित होती हैं। बस पहले से ठसठस भरी रहती है। कैमरे का एक ही पहलू एक लड़की द्वारा देखा जाता है। वो चाहकर भी भीड़ की वजह से बस में छलांग नहीं पा रही थी। अगले ही पेज पर लड़की ने लुढ़ककर खिड़की से रेलिंग को पकड़ लिया और बस में घुस गई।

यहां देखें वीडियो

स्पॉट पर मौजूद लोग इस नजर को देखकर अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाते। लड़की के इस वीडियो को घंटा नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो पर नेटिज़न के भी जोरदार रिएक्शन आ रहे हैं।

लबा लब भरी हुई बस में लड़की इतनी चतुराई से बनाई जगह देख कर सब हो गए हक्क-बक्के।

यह भी पड़े: Crime News – युवा अधिवक्ता लेखचन्द यादव ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही घटना की जाँच 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News