Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

BSF Bharti 2024 Re Apply : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में नौकरी पाने का फिर मिल रहा है सुनहरा मौका, दोबारा शुरू हुए आवेदन  

By
On:

SI, ASI, हेड कांस्टेबल समेत कई पदों पर होनी है भर्ती 

BSF Bharti 2024 Re Apply – बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एसआई, एएसआई, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। पहले इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून 2024 थी, लेकिन अब BSF ने आवेदन विंडो फिर से खोल दी है। जो उम्मीदवार पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 11 जुलाई से 25 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

इन पदों पर होनी है भर्ती | BSF Bharti 2024 Re Apply 

बीएसएफ में इस भर्ती के जरिए इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन, सब इंस्पेक्टर, एसआई स्टाफ नर्स, असिस्टेंट, सब इंस्पेक्टर लेब टेक, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर फिजियोथैरेपिस्ट जैसे कई पदों पर वैकेंसी है। इन पदों की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता 

बीएसएफ ग्रुप बी और सी के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा/ग्रेजुएशन आदि की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18-20 वर्ष और अधिकतम 25-30 वर्ष होनी चाहिए। इन सभी पदों के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई अलग-अलग निर्धारित की गई है।

आवेदन प्रक्रिया | BSF Bharti 2024 Re Apply 

सबसे पहले, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं। इसके बाद “Recruitment Openings” लिंक पर क्लिक करें। अब भर्ती विज्ञापन में “Apply Here” लिंक पर क्लिक करें और अपने नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी के माध्यम से ओटीपी जनरेट करें। इसके बाद अपने पते के विवरण, योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क को सबमिट करें। इसके बाद आप फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट लें।

इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए आवेदक बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Source Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “BSF Bharti 2024 Re Apply : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में नौकरी पाने का फिर मिल रहा है सुनहरा मौका, दोबारा शुरू हुए आवेदन  ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News