{Borwell me gira 4 saal ka masoom} – पिछले दिनों बोरवेल मे गिरे एक लड़के की खबर काफी सुर्खियों मे थी अब एक ताज़ा खबर सामने आ रही है की एक 4 साल का मासूम बोरवेल मे गिर गया है और वो 25 फीट गहराई मे जाकर फस गया है।
ये पूरी घटना छतरपुर की बताई जा रही है। रात होने और बारिश आने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। हालांकि मौके पर मौजूद SDERF (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स), पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया है। बोरवेल के आसपास बारिश से बचने के लिए तिरपाल से कवर कर रेस्क्यू किया जा रहा है।
बता दें कि बच्चा 25 फीट की गहराई में फंसा है। उसे ऑक्सीजन भी दी जा रही है। गड्ढे से पैरेलल खुदाई की गई है। बच्चे को निकालने के लिए टनल भी बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम अब बच्चे से महज 5 फीट की दूर है। एक से डेढ़ घंटे में रेस्क्यू पूरा होने की उम्मीद है।
मध्यप्रदेश के छतरपुर में बोरवेल में गिरे 4 साल के मासूम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रात होने और बारिश आने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। हालांकि मौके पर मौजूद SDERF (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स), पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया है। बोरवेल के आसपास बारिश से बचने के लिए तिरपाल से कवर कर रेस्क्यू किया जा रहा है।
बता दें कि बच्चा 25 फीट की गहराई में फंसा है। उसे ऑक्सीजन भी दी जा रही है। गड्ढे से पैरेलल खुदाई की गई है। बच्चे को निकालने के लिए टनल भी बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम अब बच्चे से महज 5 फीट की दूर है। एक से डेढ़ घंटे में रेस्क्यू पूरा होने की उम्मीद है।
कैमरे में नजर आया बच्चे का मूवमेंट
घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा और पठापुर गांव के पास की है। यहां नारायणपुरा के रहने वाले अखिलेश यादव का 4 साल का बेटा दीपेंद्र यादव परिवार के साथ खेत पर गया था। जो खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया। बच्चा दोपहर ढाई बजे से गड्ढे में फंसा है। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। बोरवेल के अंदर कैमरा डाला गया, जिसमें बच्चे का मूवमेंट भी नजर आया है। मौके पर SDERF (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स) की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। बच्चे ने टीम द्वारा गड्ढे में डाली गई रस्सी पकड़ ली है। कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि मासूम दीपेंद्र 25 फीट की गहराई पर फंसा है। बच्चा बात कर रहा है। बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई भी दी जा रही है।
Source – Internet