Blame: विनेश फोगाट का आरोप :भारत सरकार ने जान-बुझकर उनकी कोई मदद नहीं की 

By
On:
Follow Us

हरिश साल्वे ने विनेश के आरोपों को बताया गलत 

Blame: विनेश फोगाट का आरोप :भारत सरकार ने जान-बुझकर उनकी कोई मदद नहीं की विनेश फोगाट ने हाल ही में आरोप लगाया था कि पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद भारत सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की, और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा उनके साथ केवल फोटो खिंचवाने के लिए आई थीं। विनेश के इस दावे पर अब भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने प्रतिक्रिया दी है। साल्वे, जिन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में विनेश का केस लड़ा था, ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस मामले में भारत सरकार का कोई रोल नहीं था, क्योंकि IOA को सरकार से स्वतंत्र रहकर काम करना होता है। यदि सरकार हस्तक्षेप करती, तो एसोसिएशन को प्रतिबंधित किया जा सकता था।

Betul News : पानी में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत

विनेश फोगाट ने यह भी दावा किया था कि CAS के फैसले के बाद IOA ने इस फैसले को स्विस कोर्ट में चुनौती देने की बात की थी, लेकिन विनेश ने खुद इसके लिए मना कर दिया था। हरिश साल्वे के इस बयान के बाद विनेश के आरोपों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, और उन पर झूठ बोलने का आरोप लग रहा है।

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलोग्राम कैटेगरी में जापान की वर्ल्ड नंबर-1 युई सुसाकी को हराकर सुर्खियों में आई थीं। सेमीफाइनल में जीतने के बाद वह फाइनल में पहुंच गईं, लेकिन फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसके अलावा, विनेश के चाचा और गुरु महावीर फोगाट ने भी उनके चुनाव लड़ने के फैसले पर नाराजगी जताई है। उनका मानना है कि विनेश को 2028 के ओलंपिक के बाद चुनाव लड़ना चाहिए था, ताकि वह देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर ध्यान केंद्रित कर सकें। हाल ही में, विनेश ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी और उन्हें जुलाना विधानसभा से टिकट भी मिला है।

Bhopal News – प्रापर्टी कंस्लटेंट पारदर्शिता से करें कार्य – गुप्ता

source internet