Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बीजेपी विधायक के ‘चाचा’ की सरेआम पिटाई, नगर निगम कर्मियों ने डंडों से पीटा; सीसीटीवी में कैद

By
On:

आगरा : आगरा के खेरिया मोड़ (जगनेर रोड) पर बुधवार दोपहर भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के चाचा की मिठाई की दुकान में प्लास्टिक के गिलास मिले। एक हजार रुपये का चालान काटने पर हुए विवाद में नगर निगमकर्मियों ने दुकानदार को डंडे से पीटा।

दुकानदार को बचाने आए भाई और पत्नी को भी पीटने का आरोप है। दोनों पक्षों ने पुलिस चौकी पर भी हंगामा किया। दोनों पक्ष के 3-3 लोगों का मेडिकल पुलिस ने कराया है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

जगनेर रोड पर जगदीश कुशवाहा की नत्थी मिष्ठान भंडार नाम से दुकान है। वह खेरागढ़ से विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के रिश्ते के चाचा हैं। दुकान के बगल में शराब का ठेका भी है। दुकानदार ने बताया कि सुबह 10 बजे दुकान खोली थी। 

दोपहर में 1 बजे नगर निगम के सेनेटरी फूड इंस्पेक्टर (एसएफआई) प्रदीप गौतम आए। दुकान में रखे प्लास्टिक के 4 गिलास और पॉलिथीन पर चालान काटने लगे। उन्होंने कहा कि 5000 का चालान होगा। 

कुछ कम करने के लिए विधायक का नाम लेते ही सेनेटरी इंस्पेक्टर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। भाई मुकेश कुशवाहा को बुलाया। उन्होंने भी समझाया लेकिन वो नहीं माने। तीन हजार लेने के बाद एक हजार की रसीद दी। विरोध पर सील कराने की धमकी देकर चले गए।

दुकानदार ने बताया कि बाद में बुलडोजर और 15-20 कर्मचारियों के साथ डंडे लेकर आए। उन्हें जमीन पर गिराकर पीटा। बचाने आए भाई नीरज और पत्नी मंजू की भी पिटाई की। डर से दूसरे दुकानदार बचाने नहीं आए। 

उन्होंने पुलिस चौकी में तहरीर दी। बाद में कर्मचारियों ने बुलडोजर से काउंटर, दुकान का शटर तोड़ दिया। उधर, एसएफआई प्रदीप गौतम का कहना है कि दुकानों पर कार्रवाई की जा रही थी। नत्थी मिष्ठान भंडार के दुकानदार चालान का विरोध करने लगे। अभद्रता की। 

शमन शुल्क देने से मना किया और लोहे की सरिया से हमला बोला दिया। सफाई मित्र भोला और मधुसूदन के सिर और कंधे पर चोट लगी है। पथराव भी किया। बाद में अतिक्रमण की कार्रवाई की गई।

मारपीट के बाद दोनों पक्ष सराय ख्वाजा पुलिस चौकी पहुंचे। करीब एक घंटे तक हंगामा हुआ। बाद में 6 लोगों को मेडिकल के लिए भेजा गया। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि जगदीश, नीरज और मंजू कुशवाहा, वहीं निगम कर्मचारी प्रदीप गौतम, भोला और मधुसूदन का मेडिकल कराया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

चालान के बाद दुकान पर क्यों चलाया बुलडोजर?

दुकानदार जगदीश कुशवाहा का आरोप है कि उन्होंने चालान की कार्रवाई का विरोध किया। इस पर मारपीट की गई। उनकी दुकान नाले के ऊपर नहीं है। इसके बावजूद उनकी दुकान पर बुलडोजर चलवाया गया। काउंटर तोड़ दिया। शटर भी तहस-नहस कर डाला। 
 
वह और विधायक के भाई हाथ जोड़कर खड़े रहे, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। दुकानदार ने कहा कि अगर, किसी तरह की कार्रवाई करनी थी तो पुलिस को लेकर आना चाहिए था। निगमकर्मियों के पीटने पर वह सड़क पर गिर गए।
 
सीएम से करेंगे शिकायत

विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने बताया कि रिश्तेदार की दुकान पर निगमकर्मी गए थे। गलत तरीके से चालान की कार्रवाई की। अभद्रता की गई। वो लखनऊ में हैं। इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष लेकर जाएंगे। आगरा आकर नगरायुक्त और जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे। कार्रवाई बिना मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई।

अपर नगर आयुक्त करेंगे जांच

खेरिया मोड़ पर दुकानदार और नगर निगमकर्मियों के बीच हुए विवाद की जांच के लिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। अतिक्रमण और पॉलिथीन मुद्दे पर विवाद हुआ था।
 
छाती पर पैर रखकर पीटने का वीडियो

पुलिस और निगम अधिकारियों को मारपीट के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। एक वीडियो एसएफआई से बातचीत का है। दुकानदार 1000 की जगह पर 500 रुपये का चालान काटने की कह रहे हैं। इसके सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी हैं। एक और वीडियो पिटाई का है। जिसमें हाथों में डंडे लिए कर्मचारी दुकानदार को पीट रहे हैं। इनमें एक कर्मचारी दुकानदार की छाती पर पैर भी रखे हुए है।
 
दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास

अजीत नगर बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि बाजार में शराब के ठेके के पास गिलास बिक्री पर विवाद हुआ था। नगर निगम की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। मामले में खेरागढ़ के विधायक से वार्ता की गई है। वह आगरा से बाहर हैं। दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास कराए जा रहे हैं।

निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को मानकों एवं नियमों के आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए। मिठाई दुकानदार के साथ हुई घटना अधिकारियों की तानाशाही को दर्शाती है। बसपा व्यापारियों के साथ है। निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली बदलनी होगी। सुनील शर्मा, पार्षद, बसपा

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News