Viral Video – बाइक पर स्टंट करने का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है। कई लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई भी किया है लेकिन फिर भी लोग हैं कि सुनने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सड़क नियमों की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं लेकिन इन्हें अपनी और अपनी गर्लफ्रेंड की जान की बिल्कुल भी फिक्र नहीं है। सोशल मीडिया पर आप कपल्स को सड़क पर चलते हुए बाइक पर हैरतअंगेज अंदाज में स्टंट और रोमांस करते हुए तो देखे ही होंगे। ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े – पूरे साल में 10 से 12 दिन ही मिलता है यह फल, सेहत और कई बीमारियों का रामबाण इलाज,
बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाकर किया स्टंट
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल सड़क पर स्पोर्ट्स बाइक पर बैठे स्टंट करते हुए दिख रहा है। युवाओं पर स्टंटबाजी का खुमार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुए वीडियो में कई कपल्स बिना हेलमेट और लड़की बाइक की टंकी पर बैठकर स्टंट करते हुए दिखे थे पर इस बार गनीमत रही कि कम से कम इस कपल ने हेलमेट तो पहना है। अगर एक छोटी सी भी गलती हो गई तो बाइक पर बैठे कपल की जान भी जा सकती है।
यह भी पढ़े – Viral Video – पत्नी ने पति के ऑफिस से लौटते ही किया अटैक, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो,
यूजर्स ने वीडियो देख लगा दी फटकार
इस वीडियो को stars_of_jharkhand नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल हेलमेट पहने बाइक की सवारी कर रहा है। लड़की बाइक के पेट्रोल की टंकी पर बैठी हुई है। इस दौरान लड़की लड़के की तरफ मुंह कर के बैठी हुई है। जबकि लड़का बाइक का हैंडल छोड़कर बाइक चला रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट कर कपल को खूब खरी खोटी सुनाई। कुछ लोगों ने कहा प्लीज भाई अब बस करो। हमें नहीं देखना यार तुमलोगों का रोमांस।