कैमरे में कैद हो गई घटना
Bijli Girne Ka Video – जब कभी बारिश का मौसम होता है तो तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने और कई बार गिरने की भी घटनाएं सामने आती हैं। मगर बहुत कम ऐसा होता है की बिजली गिरने की घटना कैमरे में कैद हो जाती है। ऐसा ही कुछ देखने मिला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जहाँ एक वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और बायोलॉजिस्ट (wildlife expert and biologist) फ्लोरिडा (Florida) के एवरग्लेड्स सिटी में एक वीडियो रिकॉर्ड करते समय बिजली गिरने से पूरी तरह से फंस गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना पिछले हफ्ते की है जब 35 वर्षीय फॉरेस्ट गैलांटे साउथ फ्लोरिडा में अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक प्रमोशनल वीडियो शूट कर रहे थे।
- ये खबर भी पढ़िए : – Jugaad Wali Car – ये है बेस मॉडल कार को टॉप बनाने का तगड़ा Jugaad
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट फॉरेस्ट गैलांटे वीडियो में एवरग्लेड्स में जांघों तक पानी में खड़े होकर कहते हैं, “हमें कुछ बेहतरीन शॉट मिल रहे हैं. खूबसूरत दिन. पानी साफ है. चीजें बहुत अच्छी चल रही हैं. दिन के अंत में, हम आखिरी काम पर आते हैं जो हमें करना है, और बारिश शुरू हो जाती है… यह फ्लोरिडा है. यहां बारिश होती है |
How close have you come to being hit by lightning?
— Ed Krassenstein (@EdKrassen) October 2, 2023
This is insane. The host of Discovery Plus and Animal Planet, @ForrestGalante, was actually hit by lightning while recording.
In the video, you can see he was discussing the importance of having a GPS device, when a huge bolt… pic.twitter.com/lseyEzgNUZ
हर समय बिजली चमकती है और गड़गड़ाहट होती है.’ कुछ ही सेकंड बाद, उनके ठीक बगल में बिजली गिरती है, जिससे वह झुक जाते हैं और पानी के अंदर चले जाते हैं. उन्हें यह कहते हुए सुना गया, ‘मुझे चोट लगी, मैंने यह महसूस किया. हां, मैं मारा गया.. चोट लगी’ |
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Sher Aur Giraffe Ka Video – अकेले जिराफ़ पर टूट पड़े ढेरों शेर देखें वीडियो