Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 19: मालती चहर ने किया तान्या मित्तल का पर्दाफाश, घर में छिड़ी ठंडी जंग

By
On:

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आईं मालती चहर ने आते ही तहलका मचा दिया है। उन्होंने घर में एंट्री लेते ही तान्या मित्तल के राज़ खोल दिए। सोशल मीडिया पर मालती और तान्या की बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दर्शकों को मालती का अंदाज़ और उनका आत्मविश्वास काफी पसंद आ रहा है। आने वाले दिनों में दोनों के बीच बड़ा झगड़ा देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं, आखिर मालती ने तान्या के बारे में क्या कहा।

मालती चहर ने किया तान्या का खुलासा

वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने वाली मालती चहर सभी घरवालों से तेजी से घुल-मिल गई हैं। बातचीत के दौरान तान्या मित्तल ने मालती से पूछा कि वे बाहर कैसी दिखती हैं। इस पर मालती ने पहले कहा, “आप बहुत अच्छी लगती हैं, हमेशा साड़ी में नजर आती हैं।” लेकिन इसके बाद उन्होंने कहा, “पर जो बातें आप घर में बोलती हैं, लोग बाहर उसकी सच्चाई जांच रहे हैं।”

तान्या के बयान पर उठे सवाल

मालती ने आगे कहा, “आप कहती हैं कि आपने बिजनेस शुरू करने के लिए काफी संघर्ष किया, फिर कहती हैं कि आप कभी घर से बाहर नहीं गईं। लोग ये सोच रहे हैं कि अगर आप बाहर नहीं गईं, तो बिजनेस कैसे चलाया?” मालती ने तंज कसते हुए आगे कहा, “आप कहती हैं कि आप सिर्फ साड़ी पहनती हैं, लेकिन बाहर आपके मिनीस्कर्ट वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आपकी पर्सनालिटी बनावटी लग रही है।”

तान्या की सफाई और गुस्सा

मालती की बात सुनकर तान्या मित्तल का मूड बिगड़ गया। उन्होंने जवाब में कहा कि जो लोग पॉपुलर होते हैं, उन्हें गिराने की कोशिशें हमेशा होती हैं। हालांकि दर्शक सोशल मीडिया पर इस पूरे वाकये पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। बहुत से लोग मालती को “स्ट्रॉन्ग कॉन्टेस्टेंट” बता रहे हैं और उनके सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं।

मालती को मिला दर्शकों का प्यार

शो में आते ही मालती चहर ने अपने आत्मविश्वास और बोलने के अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फैंस कह रहे हैं कि “मालती ने आते ही घर की हकीकत सामने रख दी।”

यह भी पढ़िए:IMD Weather Update: मौसम में बड़ा बदलाव, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में ठंडी हवाएं, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

आने वाले दिनों में दिखेगा बड़ा झगड़ा

तान्या और मालती के बीच अब एक ठंडी जंग शुरू हो चुकी है। दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं। घर के माहौल से साफ लग रहा है कि आने वाले एपिसोड्स में इनके बीच बड़ा विवाद देखने को मिलेगा। सलमान खान के इस शो में अब दर्शक मालती बनाम तान्या की जंग देखने के लिए बेताब हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News