Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 17 – इस थीम पर होगा बिग बॉस 17 तीन नाम हुए पक्के 

By
Last updated:

सितंबर के आखिर तक शुरू हो जाएगा नया सीजन 

Bigg Boss 17बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का क्रेज़ काफी ज्यादा रहा है जिसमे यूटूबर एलवीश ने शानदार जीत हुई और उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम की ऐसे में अब बिग बॉस देखने वाले फैन बिग बॉस के 17 वे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में जो अपडेट्स सामने आ रही हैं उसमे बताया जा रहा है की नए सीजन में आने वाले तीन कन्टेस्टों के नाम पक्के हो गए हैं। 

इनकी एंट्री हुई पक्की | Bigg Boss 17 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन कंटेस्टेंट की एंट्री पक्की बताई जा रही है। उनमें पहले हैं कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon), दूसरा नाम है एलिस कौशिक(Alice Kaushik) का। ये दोनों ही बतौर कपल शो में एंट्री लेंगे। और जो तीसरा नाम सामने आ रहा है वो है समर्थ जुरल (Samarth Jural) | 

ये होगी नए सीजन की थीम 

जैसा की आप सभी जानते हैं की बिग बॉस के हर नए सीजन में कुछ न कुछ बदलाव किए जाते हैं। इसी तरह अब इस सीजन में थीम को लेकर जो चर्चा निकल कर सामने आ रही है वो ये है की शो की थीम इस बार कपल्स वर्सेस सिंगल्स होने वाली है. शो में 3 कपल्स और 6 सिंगल्स एंट्री लेंगे और ये आपस में भिड़ेंगे। 

सितंबर के आखिर में होगी शुरुआत | Bigg Boss 17 

शो का आगाज सितंबर महीने के आखिर में होगा और इस सीजन को भी हर सीजन की तरह सलमान खान ही होस्ट करेंगे। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Bigg Boss 17 – इस थीम पर होगा बिग बॉस 17 तीन नाम हुए पक्के ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News