Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

16 साल में बड़ा रिकॉर्ड: दो CM पर कसा शिकंजा, अब IRS अफसर ने कहा अलविदा

By
On:

ईडी ऑफिसर कपिल राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह वो ही ईडी ऑफिसर हैं जिन्होंने दो मुख्यमंत्रियों को अरेस्ट किया. कपिल राज ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अरेस्ट किया था. साथ ही उन्होंने दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल को भी अरेस्ट किया था.

भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 2009 बैच के अधिकारी कपिल राज ने लगभग 16 साल की सेवा के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा गया है, भारत के राष्ट्रपति 17 जुलाई से भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) से उनका इस्तीफा स्वीकार करते हैं.

अधिकारी ने क्यों दिया इस्तीफा?
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पूर्व आईआरएस अधिकारी ने सेवा से अपने इस्तीफे के लिए “व्यक्तिगत कारणों” को जिम्मेदार ठहराया. दरअसल, रिटायरमेंट की उम्र 60 साल होती है और अभी उन्हें सेवा में लगभग 15 साल बचे थे. लेकिन, 15 साल बचे होने के बाद भी उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पद से इस्तीफा दे दिया है.

2 CM को भेजा जेल
कपिल राज ने पिछले साल जनवरी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रांची में कथित जमीन घोटाले के एक मामले में गिरफ्तारी की निगरानी की थी. सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और ईडी के हिरासत में लिए जाने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कपिल इस मुलाकात के दौरान मौजूद थे, जिसके तुरंत बाद उनकी टीम ने हेमंत सोरेन को हिरासत में ले लिया.

बाद में मार्च में, ईडी ने दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले पर छापेमारी की, कपिल राज उनके फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आवास पर पहुंचे. केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और गिरफ्तारी ज्ञापन तैयार करने और आप सुप्रीमो को सौंपे जाने के दौरान कपिल राज मौजूद थे.

नीरव मोदी के खिलाफ की जांच
मुंबई में तैनात रहते हुए कपिल राज ने डीएचएफएल और इकबाल मिर्ची मामलों के अलावा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की भी जांच की थी.

इसी के साथ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी इन हाई-प्रोफाइल राजनीतिक गिरफ्तारियों के लिए सवाल तैयार करते थे और उनकी जांच करते थे. वह जांच पर बारीकी से नजर रखने और अपनी टीमों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई बार तलाशी स्थलों का दौरा करता थे.

कौन हैं ईडी ऑफिसर कपिल राज?
कपिल राज ने लगभग 8 वर्षों तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में सेवा की. हाल ही में. इस्तीफा देने से पहले वो दिल्ली में जीएसटी इंटेलिजेंस विंग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात थे. कपिल राज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) किया हुआ है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News