Bhopal Nagpur Highway – होईवे पर बड़ा हादसा, बस ट्रक की टक्कर में 40 घायल

By
On:
Follow Us

मुलताईBhopal Nagpur Highwayबेतूल हाईवे पर ससुन्दरा के पास बीती रात 3:00 बजे एक बस और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिससे ट्रक तो ड्राइवर डिवाइडर पर चढ़ गया,लेकिन बस में सवार 40 यात्री बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को मुलताई,आमला और बैतूल के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।जिनमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है।बस का ड्राइवर बस में फस गया था,जिसे बमुश्किल बस से बाहर निकाला गया।संजीवनी 108 के चालक डॉ महेश झलिये ने बताया कि रात 3:00 बजे एमपी सूत्र सेवा की भोपाल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली बस की टक्कर आईसर ट्रक से हुई।घटना में बस में सवार 40 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुर जिले से संजीवनी 108 गाड़ियां मौके पर पहुंची एवं घायलों को मुलताई एवं बैतूल से आमला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Bhopal Nagpur Highway – होईवे पर बड़ा हादसा, बस ट्रक की टक्कर में 40 घायल

बस को ट्रक की टक्कर अनुषा बीच हुई थी ऐसे में बस के सामने से प्रकाश जुड़ गए इधर ड्राइवर बस में अंदर फस गया जिसे बमुश्किल बाहर निकाला गया। बस के चालक भोपाल निवासी अनीश भाई (45 साल) हालत बहुत ज्यादा गम्भीर है, उनके पैर और सिर में गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि बस भोपाल से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी, वही ट्रक बैतूल की ओर जा रहा था।ससुन्दरा के पास ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर आ गया जिससे कि दुर्घटना हुई।

Bhopal Nagpur Highway – होईवे पर बड़ा हादसा, बस ट्रक की टक्कर में 40 घायल

बस में सवार प्रकाश पुत्र रूपलाल(30 साल) निवासी डहुआ,निधि पुत्री कल्याण राणा(25 साल) निवासी बालाघाट, शशि पुत्र शंकर(47साल) निवासी भोपाल,हिमांशी पुत्री रामकिशोर(24साल)छिंदवाड़ा,चेतना पुत्री भागचंद(20 साल)निवासी सिवनी,लवलेश पुत्र रमेश( 31 साल)निवासी सिवनी,देवेश पुत्र भागचंद(18साल) निवासी सिवनी,कमलेश पुत्र सुरेंद्र (42 साल) निवासी भोपाल, श्रद्धा पुत्री रंगलाल (29साल) निवासी बालाघाट सहित अन्य 40 यात्री घायल हुए है।

Leave a Comment