Bhatijon ne hi kar diya murder : चाचा पर था जादू टोने का शक, भतीजों ने कर दी हत्या

By
On:
Follow Us

Bhatijon ne hi kar diya murder : गुरुवार को थाना शाहपुर में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम निशाना में कैलाश परपची पिता सुखलाल परपची उम्र 35 वर्ष निवासी निशाना का पिछली रात से लापता है जिसकी स्कूटी (एक्टिवा) सेमल पुलिया के पास पड़ी मिली सूचना पर तत्काल थाना स्टाफ रवाना होकर मौके पर पहुंचा जहा खोजबीन करने पर कैलाश परपची का शव नाले में मिला।

शव की शिनाख्त परिजनों से कराकर पंचनामा कार्यवाही की गई शव की स्थिति एवं घटनास्थल को देखते हुए मामला संदिग्ध लगने से वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई जो पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद एवं एसडीओपी शाहपुर पल्लवी गौर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले के संबंध में उचित निर्देश दिए गए जो थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 490/22 धारा 341,302,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं एसडीओपी महोदय व थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में मामले के संदिग्धों से पूछताछ की गई

गहन पूछताछ करने पर मृतक कैलाश परपची के भतीजे 1.शिवकुमार पिता ज्ञानी परपची उम्र 22 वर्ष एवं 2. 17 वर्षीय नाबालिक बालक दोनो निवासी निशाना ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि दोनो को यह शक था कि उनका चाचा कैलाश परपची उनके उपर जादू टोना करता है, जिससे उनके घर में सब बीमार पड़ रहे है एवं फसल खराब हो रही है, जिसके चलते उनके मन में गुस्सा था और दिनांक 10/08/22 को रात करीबन 10 बजे उन दोनो ने देखा कि उनका चाचा कैलाश स्कूटी एक्टिवा से खेत जा रहा है तो वो दोनो सेमल पुलिया निशाना के पास छुप गए और कैलाश के आने का इंतजार करने लगे जैसे ही कैलाश वह आया उन्होंने डंडे से उसके सिर पर वार किया और उसे पुलिया के नीचे फेंक कर खुद भी कूदे और उसका गला दबाया जब वह हिल डुल नहीं रहा था तो उसे पानी में छोड़कर और स्कूटी एक्टिवा को पुलिया के नीचे फेंक कर अपने घर चले गए।

दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उक्त मामले में उप निरीक्षक एन के पाल, स उ नि शेरसिंह परते, नरेंद्र सिंह ठाकुर, प्र आर नंदन वट्टी, आरक्षक प्रवेश, दिनेश, विनय, जातिराम की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Comment