Jugaad Video: मस्तीखोर बच्चे को संभालने के लिए भारतीय महिला ने लगाया देसी जुगाड़, देख Video…
Jugaad Video: मस्तीखोर बच्चे को संभालने के लिए भारतीय महिला ने लगाया देसी जुगाड़, देख Video…सोशल मीडिया पर आये दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है जिसे लोग खूब पसंद करते है ऐसा ही एक बच्चे का वायरल वीडियो सामने आया है जिसमे माँ ने बच्चे से परेशान हो कर लगाया अनोखा देसी जुगाड़. जैसे की आप जानते ही होंगे के छोटे बच्चे कितने सैतान होते है थोड़ी देर के लिए अगर उनके ऊपर से नजर हटती है तो वो कुछ ना कुछ शैतानी कर जाते हैं ऐसे में घर के कामों के साथ-साथ बच्चों पर लगातार नजर रखना और उन्हें संभालना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है ऐसे ही एक सैतानी बच्चे का वायरल वीडियो सामने जिसमे बच्चे की माँ ने उसे अपने पल्लू से बांध लिया है जिससे बच्चा कही दूर भाग कर सैतानी नहीं कर सके।
ये भी पढ़े – Kisan ka Video: जंगली जानवरो से फसल बचने के लिए किसान भाई ने लगाया शैतानी दिमाग, देखे Video…
मस्तीखोर बच्चे को संभालने के लिए भारतीय महिला ने लगाया देसी जुगाड़
ये भी पढ़े – बूढ़े चाचा ने देसी जुगाड़ से बना दी चलती-फिरती चाय की दूकान, अब हर जगह मिलेगी गर्मागर्म चाय
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की महिला ने दरअसल अपने कमर से दुपट्टा बांधा और उसका दूसरा छोड़ बच्ची के कमर में बांध दिया। महिला ने दो दुपट्टे को मिलाकर ऐसा किया ताकि बच्ची को खेलने के लिए पूरी जगह मिले। अगर आप भी हो अपने बच्चे से परेशान तो ये जुगाड़ कर बच्चे को रख सकते है अपने आस पास।
1 thought on “Jugaad Video: मस्तीखोर बच्चे को संभालने के लिए भारतीय महिला ने लगाया देसी जुगाड़, देख Video…”
Comments are closed.