Bhalu Ka Video – सोशल मीडिया कई तरह के वीडियो से भरा हुआ है अक्सर देखा जाता है की लोग सोशल मीडिया पर धौंस ज़माने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स गुफा में घुसता है और घुसते ही उसके सामने भालू आ जाता है। भालू को देखते ही वीडियो बनाने वाला शख्स सरपट भागते नजर आया।
आराम से सो रहा था भालू (Bhalu Ka Video)
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स जंगल में जाता है और कुछ दूरी पर उसे एक गुफा नजर आती है. वो उसमें घुस भी जाता है और तेज कदमों से आगे बढ़ता है. कुछ दूर जाते हैं उसे एक भालू सोता हुआ नजर आता है. अचानक से उसकी आंख खुलती है और वो शख्स पर अटैक की मंशा से धावा बोल देता है. अंत में देखेंगे कि शख्स गुफा से भागकर अपनी जान बचा लेता है
Also Read – सांप और नेवले की दुश्मनी की वजह जान कर हो जाएंगे हैरान, एक दूसरे को देखते ही भड़क उठते है दोनों
सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Bhalu Ka Video)
वाइल्ड एनिमल से जुड़े यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो को viralhog ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘जब आपको अचानक से कहीं भालू दिख जाए.’