HometrendingBhalu Aur Bagh Ki Ladai - बाघ को भालू से पंगा लेना...

Bhalu Aur Bagh Ki Ladai – बाघ को भालू से पंगा लेना पड़ा भारी, शर्म से यहाँ वहा भागते दिखा बाघ,

Bhalu Aur Bagh Ki Ladai – बाघ को भालू से पंगा लेना पड़ा भारी, शर्म से यहाँ वहा भागते दिखा बाघ, वायरल हुआ वायरल,

Bhalu Aur Bagh Ki Ladai: वाइल्ड एनिमल्स से जुड़े नजारे सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. इनमें जानवरों के अलग-अलग रूप सबके होश उड़ा देते हैं. कभी जानवर आपस में प्यार बरसाते नजर आते हैं तो कभी एक दूसरे पर हमलावर हो जाते हैं. कई बार कोई जानवर सामने वाले को कमजोर समझने की भूल कर जाता है और फिर जो उसके साथ होता है वो वाकई में होश उड़ा देता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक भालू और बाघ से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह आमने-सामने आते ही दोनों एक दूसरे पर अटैक कर देते हैं.

ये भी पढ़े – बिच मैदान में David Warner बने पुष्पा भाऊ, Allu Arjun के गाने पर किया गजब का डांस,

भालू से पंगा ले बैठा बाघ

ये भी पढ़े – IAS Chai Wala – चाय बनाने की सारी हदे हुई पार, केला और चीकू चाय बनाते दिखा शख्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह जंगल में भालू को देख खूंखार बाघ उस पर हमला कर देने की कोशिश करता है. मालूम होता है वो उसे आसान शिकार समझ रहा होता है. मगर उसे क्या पता था कि भालू भी काफी गुस्से में है. बाघ ने उस पर जैसे ही हमला किया भालू उस पर टूट पड़ा. देखते ही देखते जंगल में दौड़ा-दौड़कर बाघ को पीटने लगा. अचानक भालू के रौद्र रूप को देख बाघ घबराने लगा और राह ढूंढने लगा कि कैसे भी वो भालू की पहुंच से दूर हो जाए. मगर भालू उसे छोड़ने के मूड में नहीं था. उससे बाघ की हालत बिगाड़कर छोड़ दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular