HometrendingBhajan Sandhya - श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, भजन संध्या में बही...

Bhajan Sandhya – श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, भजन संध्या में बही भक्ति की बयार

श्री अग्रसेन महाराजा जयंती महोत्सव 2023

Bhajan Sandhyaबैतूल अग्रवाल समाज बैतूल द्वारा श्री अग्रसेन महाराजा जयंती महोत्सव 2023 का शुभारंभ भजन संध्या से शुरू हुआ। कल रात रामकृष्ण बगिया में अग्रवाल समाज के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें नागपुर और बैतूल के गायकों द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुत दी गई।

दरबार सांवरिया ऐसो सजो प्यारो, गणेश वंदना, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, ओम नम: शिवाय जैसे भजनों ने श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। नागपुर के प्रसिद्ध भजन गायक कुमार योगेश, बैतूल के गायक संदीप अव्हाडक़र, योगेश शर्मा, कृष्णा नानकर, दिलीप रावत, रोशन खड़से, शैलेंद्र डोंगरे, शरद पारधी, जूही रावत ने भजनों ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।

भजन संध्या में प्रमुख रूप से विधायक निलय डागा, डागा फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली डागा, समाजसेवी प्रेमशंकर मालवीय, रंजीत शिवहरे, डॉ. बसंत श्रीवास्तव, डॉ. नूतन राठी, डॉ. नितिन राठी, डॉ. जय पोपली, अरूण किलेदार, अधिवक्ता संजय शुक्ला, योगी खण्डेलवाल, निर्गुण देशमुख, प्रदीप खण्डेलवाल, नरेंद्र ठाकुर, पल्लव खण्डेलवाल, बबलू दुबे, अधिवक्ता आकाश श्रीवास्तव, धीरू शर्मा, दिनेश जोसफ, अनिल राठौर, सुनील पलेरिया, अधिवक्ता राघवेंद्र रघुवंशी, अधिवक्ता सूरतराम धुर्वे सहित अन्य गणमान्य नागरिक भजन संध्या में मौजूद थे।

अग्रवाल समाज की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य कृष्णचंद अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, नवनीत गर्ग, मोहित गर्ग, संदीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अंशुल गर्ग, अनुज अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, अग्रवाल महिला मंडल बैतूल की अध्यक्ष श्रीमती मंजू गर्ग, अग्रवाल महासभा की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रक्षा अग्रवाल, श्रीमती आभा गर्ग, श्रीमती विनीता गर्ग, श्रीमती विधि गर्ग, अग्रवाल महासभा के युवा जिलाध्यक्ष सजल गर्ग, सदस्यगण पवन अग्रवाल, चरण अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ और युवा सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

युवा जिलाध्यक्ष सजल गर्ग ने बताया कि भजन गायकों का स्वागत चुनरी ओढाकर किया गया और भजन संध्या में शामिल हुए अतिथियों का समाज के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular