Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Weather Update : जल स्तर बढऩे से सतपड़ा डेम के खोले 7 गेट

By
On:

मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी

Betul Weather Updateबैतूल – सतपुड़ा डेम के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से डेम का जल स्तर बढ़ गया था जिसके चलते डेम प्रबंधन द्वारा 7 गेट खोलकर जल स्तर को मेंटेन किया गया है। कल रात को यहां पर डेढ़ घंटे झमाझम बारिश हुई थी। जबकि जिले के अन्य क्षेत्रों में रिमझिम बारिश का सिलसिला चल रहा था।

मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार) सामान्य बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली चमकने, गिरने जैसी घटना हो सकती है। जिले में अब तक औसत 1083.9 एमएम बारिश की तुलना में 536.3 एमएम वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। बीती रात बैतूल में 6.6, घोड़ाडोंगरी में 23, चिचोली व शाहपुर में 15-15, प्रभात पट्टन में 9.2, भीमपुर में 12 एमएम बारिश हुई है।

दो-दो फीट खोले सात गेट | Betul Weather Update

घोड़ाडोंगरी और सारणी इलाके में रात को अच्छी बारिश हुई सारणी में बीती रात एक इंच से ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई। जबकि छिंदवाड़ा जिले में हो रही बारिश का असर तवा नदी के केचमेंट क्षेत्र में पड़ा है। इससे नदी में बढ़े जलस्तर के बाद सतपुड़ा बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। इससे यहां बांध के सात गेट दो-दो फीट ऊंचाई में खोलने पड़े हैं।

तवा नदी का बढ़ा जलस्तर | Betul Weather Update

इससे तवा नदी में भी पानी बढ़ गया है। इससे 24 घंटों के दौरान 773 एमसीएफटी पानी छोड़ा गया है। बांध के फुल टैंक लेबल 1430 फीट को मेंटेन रखने के लिए यह एक्टिविटी की जा रही है। इसका असर इटारसी की ओर तवा बांध तक पड़ रहा है। इसके गेट खोलने से सारणी और चोपना मार्ग नांडिया घाट की ओर से बंद हो गया है। इससे 22 गांव का इस और से सडक़ सम्पर्क टूट गया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News