School of cleanliness: स्वच्छता को लेकर बैतूल में जनक्रांति लाना है: हेमंत खण्डेलवाल

By
On:
Follow Us

स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम को लेकर बैठक में आये सुझाव 

School of cleanliness: बैतूल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को व्यापक पैमाने पर चलाने के लिए बैतूल नगर पालिका ने एक नवाचार किया है जो संभवत: देश का पहला कार्यक्रम होगा। स्वच्छता अभियान में स्कूली बच्चों को जोडऩे के लिए नगर पालिका के द्वारा जनभागीदारी से स्कूलों में स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस पाठशाला में 30 सितम्बर को प्रात: 8 बजे से 10 बजे के बीच में बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, समाजसेवी, पत्रकारगण और स्वच्छता को लेकर काम करने वाले नागरिक शिक्षक की भूमिका में नजर आएंगे। स्कूली बच्चों को नगर पालिका के द्वारा तैयार किए गए पाठयक्रम के माध्यम से स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगेे। इस कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित बैठक में विधायक हेमंत खण्डेलवाल, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, नपा ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद खान सहित पार्षदगण, पत्रकारगण और समाजसेवी मौजूद थे।


13 हजार से ज्यादा बच्चे होंगे शामिल


कलेक्ट्रेट सभागृह में स्वच्छता की पाठशाला को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि स्वच्छता को लेकर नई पीढ़ी को कैसे गाइड करें इसी को लेकर यह नवाचार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें बैतूल में जनक्रांति लाना है। इस कार्यक्रम में 80 संगठन शामिल हो रहे हैं जो बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे। स्कूल में बच्चों को स्वच्छता को लेकर जानकारी दी जाएगी और उनसे भी जानकारी ली जाएगी। बच्चों से सवाल किए जाएंगे। कचरे का घर में क्या उपयोग कर सकते हैं उससे कैसे जैविक खाद बना सकते हैं? नुकसानदायक कचरा कौन सा होता है? इस तरह के सवाल जो पाठयक्रम में दिए गए हैं उनके जवाब बच्चों से लिए जाएंगे और बच्चों से सुझाव भी लिए जाएंगे।


102 स्कूलों में कार्यक्रम


सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की कल्पना की गई थी। और इसे साकार करने के लिए नगर पालिका ने पूरी योजना बनाई है जिसमें हर क्षेत्र के लोगों का सहयोग है। स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम शहर के 102 स्कूलों और 89 आंगनवाड़ी केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए शहर में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे समाजसेवियों के अलावा जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, डॉक्टर, प्रोफेसर, टीचर, पत्रकारगण, एएनएम, अधिवक्तागण के अलावा शिक्षित सफाई मित्र भी स्कूल जाएंगे।


वेस्ट से बेस्ट पर कार्य करेंगी नेहा गर्ग


स्वच्छता की पाठशाला के साथ ही बैठक में घर में निकलने वाले कबाड़, स्कूल में निकलने वाले कबाड़ का बेहतर उपयोग करने के लिए नगर पालिका बैतूल की पहली महिला ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग को बैठक में विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने विशेष जिम्मेदारी देते हुए स्कूली बच्चों से वेस्ट से बेस्ट थीम पर प्रशिक्षण देने की बात कही। श्रीमती गर्ग स्कूली बच्चों को कबाड़ के सामान से स्कूल परिसर में गार्डन बनाने और अन्य कलाकृति बनाने की प्रतियोगिता करवाने की तैयारी करेंगी और बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।


पत्रकारों ने दिए सुझाव


बैठक में मौजूद पत्रकारों ने कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग सुझाव दिए। पत्रकार रिशू नायडू ने सुझाव देते हुए कहा कि जिस तरह ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग ने कबाड़ का उपयोग कर कलाकृतियां बनाई है उसको लेकर श्रीमती गर्ग यही कार्य स्कूलों में करवाएंगी और इसके लिए प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करेंगे तो इसके अच्छे परिणाम आएंगे। वहीं वरिष्ठ पत्रकार इरशाद हिन्दुस्तानी ने भी सुझाव देते हुए कहा कि संभवत: यह बहुत बड़ा आयोजन है और इसका रिकार्ड बन सकता है इसके लिए नगर पालिका को प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा अन्य पत्रकारों ने भी अपने सुझाव बैठक में रखे।

Betul Weather Update : जल स्तर बढऩे से सतपड़ा डेम के खोले 7 गेट


स्वच्छता की पाठशाला के ये होंगे शिक्षक


स्वच्छता की पाठशाला को लेकर सीएमओ पाल सिंह भदौरिया ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके एवं कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी कन्या शाला गंज में, विधायक हेमंत खण्डेलवाल केंद्रीय विद्यालय, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया रेड रोज स्कूल, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला, नपा की ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग आरडी पब्लिक स्कूल के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी अलग-अलग स्कूलों में शिक्षक बन स्वच्छता का पढ़ाने जाएंगे।

source internet