Congress protest: कांग्रेसियों ने सद्बुद्धि के लिए सड़क पर किया हवन

By
Last updated:
Follow Us

कांग्रेस का दूसरे दिन भी जारी रहा विरोध प्रदर्शन, गाड़ाघाट रोड के गड्ढों में लगाया भाजपा का झंडा

जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। आज दूसरे दिन भी कांग्रेसियों ने गाड़ाघाट रोड पर विरोध प्रदर्शन कर सडक़ के गड्ढों में बेशरम के पेड़ में भाजपा का झंडा लगाया। कांग्रेसियों का कहना है कि जब तक नगर पालिका द्वारा सड़कों की हालत नहीं सुधारी जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान कांग्रेसियों ने नगर पालिका को आड़े हाथों लेते हुए खूब खरी खोटी भी सुनाई। कांग्रेसियों का कहना है कि गड्ढों में पानी जमा होने के कारण यहां मच्छर हो रहे हैं और लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए कांग्रेसियों ने कंडे जलाकर नगर पालिका परिषद को सद्बुद्धि देने के लिए हवन किया। यह भी माना जा रहा है कि हवन के धुंए से गड्ढे में थमे पानी में होने वाले मच्छर भाग जाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक निलय डागा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, नगर अध्यक्ष मोनू बडोनिया, नगर कार्यवाहक अध्यक्ष प्रशांत राजपूत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रज पांडे, अजाबराव झरबड़े, सुनील जेधे, सर्फराज खान, राजेश गावंडे, आबिद खान सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़िए:-Betul Weather Update : जल स्तर बढऩे से सतपड़ा डेम के खोले 7 गेट