Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल:-चर्चा का विषय बना पुलिस का प्रेस नोट… न जुआरियों की फोटो जारी की गई न धाराएं बताई, जब्ती भी गले नहीं उतरी

By
On:

सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल:- गंज क्षेत्र में 25 मई को पुलिस की छापेमारी में पकड़ाए जुए का पुलिस प्रेस नोट शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह प्रेसनोट लोगों के गले नहीं उतर रहा है, दरअसल जो डिटेल इसमें होनी चाहिए वो नहंी है, जैसे कुछ आरोपियों के नाम से सरनेम गायब हैं तो वहीं वल्दियत नहीं लिखी है, निवासी कहां के हैं इसका भी अता पता नहीं है सबसे बड़ी बात यह है कि फोटो सेशन भी नहीं हुआ इसलिए फोटो गायब हैं, जबकि होता यह है कि बाकायदा पुलिस आरोपियों सहित खुदकी फोटो भी जारी करती है, जिससे उनका सर्विस रिकार्ड दुरूस्त होता है, जो पुलिस जवान कार्रवाई करते हैं वे खड़े रहते हैं आरोपी नीचे बैठे रहते हैं, खैर माना कि ये पुलिस का लुकआउट है, लेकिन जो जब्ती बनाई गई है वो भी लोगों के गले नहीं उतर रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News