Betul Parking News : जिला न्यायालय के सामने टैक्सियों की अवैध पार्किंग

By
Last updated:
Follow Us

अधिक्ताओं को वाहन निकालने में हो रही परेशानी

Betul Parking Newsबैतूलजिला न्यायालय के सामने बस स्टैण्ड से कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग पर टैक्सियों की अवैध पार्किंग लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। खासतौर पर जिला न्यायालय आने वाले अधिवक्तागण और पक्षकार जो वाहन से आते हंै उन्हें यहां से निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो वाहन एक-दूसरे से टकरा जाते हैं और विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। अधिवक्तागणों ने पहले भी इस मार्ग की व्यवस्था सुधारने की मांग की थी लेकिन व्यवस्था सुधारने वाले विभाग रूचि नहीं ले रहे हैं। ना तो यातायात पुलिस इस तरफ ध्यान दे रही है और ना ही सडक़ चौड़ी करने नगर पालिका ध्यान दे रही है। जबकि शहर का यह महत्वपूर्ण मार्ग है।

आपस में टकराते हैं वाहन | Betul Parking News

बस स्टैण्ड से कलेक्ट्रेट जाने वाला मार्ग जो न्यायालय के सामने है। यह मार्ग काफी संकरा है और आजू-बाजू में हो जगह खाली है वहां पर टैक्सी संचालक अवैध रूप से पार्किंग कर देते हैं जिसके कारण यहां पर जाम लगने की स्थिति निर्मित होती है। अधिवक्तागणों का कहना है कि न्यायालीन समय पर जब अधिवक्तागण और पक्षकार न्यायालय पहुंचते हैं तब इस मार्ग पर भारी जाम लगता है और कई बार वाहन एक-दूसरे से टकराते हैं तो विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है। इस मार्ग पर वाहनों की क्रासिंग नहीं हो पाती है।

मिट्टी डालकर भूल गए

नगर पालिका बैतूल ने इस मार्ग को चौड़ा करने के लिए सडक़ के आजू-बाजू में मिट्टी डाली थी। लेकिन मिट्टी डालकर नगर पालिका भूल गई और सडक़ के दोनों तरफ मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सडक़ चौड़ी करने के लिए वहां मटेरियल तो डाला गया था लेकिन जेसीबी मशीन नहीं भेजी गई जिसके कारण वह मटेरियल वहीं पड़ा है और सडक़ चौड़ी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि इस ओर संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं।

इनका कहना… | Betul Parking News

मैं अभी अवकाश पर हूं। स्टाफ को भेजकर टैक्सी चालकों की मीटिंग कर उनको वहां से हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

गजेंद्र केन, यातायात प्रभारी, बैतूल