Betul News – युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप

Betul News – बैतूल – शिक्षण कार्य करने वाले युवक की मौत के मामले में परिजनों द्वारा पुलिस गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हालाँकि पुलिस ने इन आरोपों को नकार दिया है ।

दरअसल मामला गंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहाँ लल्लू माथनकर पिता काशी मंथनकर उम्र 45 वर्ष निवासी विनोबा वार्ड भग्गू ढाना जो की पेशे से शिक्षक थे उसे  लगभग 8 दिन पहले मंगलवार की शाम नागरिक बैंक के पास से पुलिस द्वारा किसी मामले में पूछताछ के लिए गंज थाने लाया गया था। जिसकी आज मंगलवार गंज पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई कि उनके बेटे की जिला अस्पताल में मौत हो गई है।

Also Read – Benefits of Orange Peel – इस फल के छिलके के भी है कई गुणकारी लाभ, जाने फायदे  

थाने में हुआ हंगामा | Betul News 

सूचना मिलने के बाद परिजन और परिचित गंज थाने पहुंचे और जमकर कर हंगामा भी किया परिजनों ने इस मामले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत होने का आरोप लगाया है।युवक की संदिग्ध मौत के बात गंज थाने में जमकर हंगामा मचा। 

Also Read – Benefits Of Methi Leaves – इन पत्तों के हैं कई गुणकारी लाभ, कोलेस्ट्रॉल हो जाता है छूमंतर, कण्ट्रोल रहती है शुगर   

पुलिस आरोप को नकारा | Betul News 

टीआई एबी मार्सकोले ने जानकारी देते हुए बताया की हमें भी जानकारी मिली है की किसी ने लल्लू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसकी मौत हो गई है। पूछताछ के लिए जवानों ने उसे लेकर आए थे लेकिन तुरंत ही उसे छोड़ दिया गया था। यहां कस्टडी में किसी की मौत नहीं हुई है। जिला अस्पताल कोतवाली थाने में आता है। वहां की पुलिस इसकी जांच करेगी। 

मीडिया को दिए इस बयान के बाद जब हंगामा मचा तो टीआई ने थाने में किसी को भी हिरासत में रखने और पूछताछ के लिए लाने से इंकार कर दिया। उन्होंने परिजनों से कहा की यहां किसी को लाया ही नहीं गया है। फिलहाल शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं व्यक्ति की किन कारणों से मौत हुई है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment