Betul News – बैतूल विनोबा नगर के निवासी रिशांक राठौर(Rishank Rathore) को कम्प्यूटर साइंस विषय में आर के डी एफ विश्वविद्यालय ने पीएचडी (डाक्टरेट आफ फिलॉसफी) की उपाधि प्रदान की गयी। उन्होने अपना शोधकार्य “मशीन लर्निंग बेस्ड क्लस्टरिंग एनालिसिस फार कम्युनिटी डिटेक्शन ओवर सोशल मीडिया’ विषय पर पूर्ण किया गया।
यह शोध कार्य उन्होने आर के डी एफ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी(RKDF) के डीन डॉ. रवि कुमार सिंग पिप्पल के निर्देशन में पूर्ण किया है। 31 दिसंबर 2022 को पीएचडी अवार्ड(PHD Award) का नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमे उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।(Betul News)
Also Read – Congress Politics – पंचांग के हवाले से कांग्रेस देख रही सत्ता के ख्वाब
इस शोध कार्य मे 4 रिसर्च पेपर भी है, जो यूजीसी केयर एवं स्कोप इंडेक्स में प्रकाशित हुए है। यह शोध कार्य सक्रिय एवं निष्क्रिय सोशल मीडिया, उपयोगकर्ताओं, अपराध विज्ञान भविष्यवाणी राजनीतिक विचारधाराओं के प्रभाव का अवलोकन इत्यादि को दर्शाता है।
वह अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपनी माता श्रीमति निशा राठौर, पत्नी श्रीमती अलिशा राठौर, बहन जीजा दीक्षा अजय राठौर एवं अपने मामा अनिल राठौर, डॉ ओमप्रकाश राठौर व डॉ विरेन्द्र कुमार पटेल को देते है। उनके कुशल मार्गदर्शन से ही यह संभव हो सका है।(Betul News)
Also Read – Cobra Aur Bandar Ka Video – नागराज को बंदर के कर दिया परेशान, किया बुरा हाल
इस कार्य के लिए डॉ रिशांक राठौर(Dr. Rishank Rathore) को श्री अग्रसेन महाराज ग्रुप आफ इंस्टियूशन के सभी संस्था के प्राचार्य सुरेश चढ़ोकार, शलभ चौबे, राहुल कुमार, सुरेश राठौर, रोशनलाल मोखड़े उनके छोटे भाई बहन धीरज, खुशल, फाल्गुन, गितांश, डॉ. हर्षिला व हिमांशी और उनके मित्रगण यतिन पालिवाल, डॉ जितेन्द्र साहू पकज आर्य. सतीश सेलू व धनश्याम माकोडे एवं समस्त अग्रसेन ग्रुप के स्टाफ ने बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की गयी। खबरवाणी परिवार भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करता है।






Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.