बैतूल -जनसंपर्क कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 15 मई को बैतूल जिले का स्थापना मनाया जाएगा । बैतूल स्थापना के 200 साल पूर्ण होने पर 15 मई को विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे साईकिल रैली से होगी जो ओपन आडिटोरियम से शुरू होकर अभिनंदन सरोवर तक जाएगी । रैली के समापन पर पौधा रोपण कार्य अभिनंदन सरोवर में किया जाएगा ।
शाम को ओपन आडिटोरियम में “एक शाम बैतूल के नाम” से किया जाएगा । यह कार्यक्रम शाम 06:00 बजे से रात्री 08:00 बजे तक होगा । जिसमे स्वागत वंदन अभिनंदन, मैं हूँ बैतूल मेरी कहानी डाक्यूमेन्ट्री दिखाई जाएगी, कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं द्वारा बैतूल के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए जायेंगे।इसी के साथ
लोकनृत्य प्रदर्शन के अलावा स्थानीय कवि काव्य पाठ करेंगे तथा ओपन माइक कार्यक्रम में बैतूल के स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने पर लोगों के विचार सुने जा सकेंगे । कल 15 मई 2022 रविवार को ही जिले के समस्त शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी।
आयोजन समिति ने इन कार्यक्रमों में नागरिकों से शामिल होने की अपील की है।