Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News: श्री छिन्न माता मस्तिका मंदिर में हवन के साथ हुई पूर्णाहूति

By
On:

मंदिर परिसर में कन्याभोज और भण्डारा का किया आयोजन

Betul News: बैतूल। 10 महाविद्या की देवी श्री छिन्न माता मस्तिका मातेश्वरी मंदिर में आज नवरात्रि की नवमी के उपलक्ष्य में सुबह हवन के साथ पूर्णाहूति दी गई। इस मौके पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन में आहूति दी और मातेश्वरी की पूजा अर्चना की। श्री छिन्न माता मस्तिका  मातेश्वरी 10 महाविद्या ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राम भार्गव और कोषाध्यक्ष अम्बेश बलुवापुरी ने बताया कि नवमी पर्व पर बैतूल के काशीतालाब पर स्थित मातेश्वरी के मंदिर में विधि विधान के साथ हवन किया गया और पूर्णाहूर्ति के उपरांत महाआरती का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि नवरात्रि पर्व पर पिछले 9 दिनों में प्रतिदिन यहां पर धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान किये गए। हवन के पश्चात कन्या पूजन किया गया और उनके भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई तत्पश्चात भण्डारा प्रसादी का आयोजन किया गया।


श्री छिन्न माता मस्तिका मातेश्वरी मंदिर के व्यवस्थापक पं. आनंद अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में नवरात्रि पर्व को लेकर प्रतिदिन भजन कीर्तन और दिन में पांच बार आरती की जा रही थी। मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा अन्य जिलों के श्रद्धालुओं ने आकर मातेश्वरी की पूजा अर्चना की। कई श्रद्धालुओं के द्वारा तो अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए मन्नत भी की गई तो वहीं कई श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होने पर उन्होंने माता का विधि विधान से पूजन अर्चना भी करवाया।
नवरात्रि के आखरी दिन हवन पूजन के अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रवीण गर्ग, हेमंत मालवीय सहित श्रद्धालुओं में कर वरिष्ठ सलाहकार जगमोहन खण्डेलवाल, ट्रस्टी  सुनील गुड्डू शर्मा, ट्रस्टी   सजल गर्ग, मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं में अधिवक्ता भरत सेन, पराग जातेगांवकर, संजय इंचुलकर, दुष्यंत साहू, गुलशन बतरा, पंकज धोटे, अनिल पाखरे, मनीषा साहू, कंचन साहू, पिंटू साहू, मंगलेश साहू, तरूण साहू, मनीष उइके, हरिओम रायपुरे, कमलेश बर्डे, मयूर चढ़ोकार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धज्ञलु उपस्थित थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News