Accident: दो बाइक की आपस में टक्कर,तीन घायल जिला अस्पताल में भर्ती

By
Last updated:
Follow Us

मिलानपुर और सापना के बीच घटी घटना

Accident: बैतूल-नेशनल हाइवे पर मिलानपुर सापना के बीच गत रात्रि दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को जिला जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।

Betul News: श्री छिन्न माता मस्तिका मंदिर में हवन के साथ हुई पूर्णाहूति

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल परसोडी निवासी गुलाब ने बताया कि वह सोहागपुर मिल से वापस अपने गांव लौट रहा था। उसके साथ एक साथी भी था, और वे गोंडीगौला से बिरुल बाजार जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी बाइक अचानक राजेश और नितेश की बाइक से जोरदार टकरा गई। इस दुर्घटना में तीनों घायलों गुलाब, राजेश, और नितेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में सड़क पर ऐसी दुर्घटनाएं अक्सर होती हैं, जिसके लिए बेहतर यातायात प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है। घटना के बाद, घायलों के परिजन और स्थानीय लोग जिला अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।