Betul news: बैतूल। महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश युवा अग्रवाल महासभा बैतूल के द्वारा आज रामकृष्ण बगिया गंज में रात्रि 8 बजे से एक शाम खाटू के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल की विशेष उपस्थिति रहेगी। मध्य प्रदेश युवा अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष सजल गर्ग ने बताया कि भजन संध्या में श्याम बाबा के प्रसिद्ध भजन गायक निखिल एवं श्याम अपने साथियों के साथ भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर अग्रवाल समाज बैतूल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, अग्रवाल समाज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मंजू गर्ग, मध्यप्रदेश अग्रवाल महिला महासभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती रक्षा अग्रवाल एवं मध्य प्रदेश युवा अग्रवाल महासभा के जिला उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने सभी श्याम भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा का आशीर्वाद लेने का आग्रह किया है।