इलाज के लिए परिजन रायपुर से ला रहे थे बैतूल, पुलिस घटना की जात में जुटी
Betul News – बैतूल – चलते ट्रक से कूद गए एक क्लीनर की इलाज के लिए उसे परिजन जिला अस्पताल बैतूल ला रहे थे जहां उसके मौत हो गई। वह ट्रक के साथ उड़ीसा गया था। घायल होने के बाद उसे बैतूल लाया जा रहा था। जहां बैतूल पहुंचने पर जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कमल उईके उम्र 37 वर्ष नए गांव के गुलशन पवार के ट्रक पर क्लीनर था जो कुछ दिनों पहले यह ट्रक उड़ीसा भेजा गया था। जहां सोलापुर जिले में यह युवक चलते ट्रक से कूद गया। इसके साथियों ने उसे घायल हालत में पहले उड़ीसा में ही भर्ती कराया। उसके बाद उसे गंभीर हालत छत्तीसगढ़ के रायपुर में भर्ती कराया गया था। यहां गाड़ी मालिक ने उसके घायल होने की सूचना उसके परिजनों को दी थी। Betul News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News : शाहिद बना सिद्दू, युवती को जाल में फंसाकर किया दुष्कर्म
रायपुर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल से छुट्टी करवाकर बैतूल ला रहे थे। जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक ट्रक मालिक ने रायपुर में भर्ती रहने के दौरान भी कोई मदद नहीं की। उन्हें ही अस्पताल का पूरा बिल भरना पड़ा। यह युवक उम्न बेहरा गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है की युवक मानसिक रूप से कमजोर हो गया था। इसी वजह से शायद वह चलते ट्रक से कूद गया था। फिलहाल मृतक केशव का बुधवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम का शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है। Betul News
5 thoughts on “Betul News : चलते ट्रक से कूदा क्लीनर हुई मौत”
Comments are closed.