Betul News : पांच दिनों से शहर में नहीं हो रही पेयजल सप्लाई 

By
On:
Follow Us

पाइप लाइन की मरम्मत कार्य जारी, मिल गया है लीकेज

Betul Newsबैतूल – गर्मी के मौसम में पिछले पांच दिनों से शहर में पेयजल संकट व्याप्त है। नगर पालिका के द्वारा पेयजल सप्लाई नहीं किए जाने के कारण नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बैतूल-इंदौर फोरलेन निर्माण कंपनी बंसल के द्वारा कार्य किए जाने के दौरान ताप्ती इंटकवेल से आई पाइप लाइन फूट गई थी जिसके कारण पेयजल संकट खड़ा हो गया है। इस मामले को लेकर कल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया को निर्देश दिए कि नगर पालिका की टीम तब तक खड़ी रहेगी जब तक काम पूरा नहीं होता है। आज दोपहर तक मरम्मत कार्य जारी था। 

नगर पालिका के सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि बंसल कंपनी के द्वारा हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राऊंड किया जा रहा था। इसी दौरान किए जा रहे ड्रिल से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। श्री भदौरिया ने बताया कि कल से ही बंसल कंपनी के द्वारा पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य जारी है। कुछ लीकेज नहीं मिल रहे थे जो आज मिल गए हैं और शाम तक पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा। और संभवत: रात या कल से पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी। श्री भदौरिया ने यह भी बताया कि मरम्मत कार्य के बाद संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

1 thought on “Betul News : पांच दिनों से शहर में नहीं हो रही पेयजल सप्लाई ”

Comments are closed.