Betul News : अबीजर हुसैन बने वाइस प्रेसीडेंट

By
On:
Follow Us

Betul Newsबैतूल भारत पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन टेरेटिरी भोपाल के नए पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ है। जिसमें प्रेसीडेंट के रूप में भोपाल के पेट्रोलियम डीलर प्रदीप भदौरिया निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह से एमपीसिंह सेकेटरी एवं अभिनव गुप्ता ट्रेजरार बने हैं। बैतूल के पेट्रोलियम डीलर अबीजर हुसैन को वाइस प्रेसीडेंट बनाया गया है। इसी तरह से बैतूल के ही पेट्रोलियम डीलर को आलोक मालवीय एवं फरीदा बोहरा को ज्वाइंट सेकेटरी बनाया गया है।

इन समस्त पदाधिकारियों के निर्वाचन पर बैतूल के भारत पेट्रोलियम के डीलर हर्ष जोशी, आदित्य आहूजा, आकाश सेनानी, सुमित राठौर, राकेश शर्मा, निशांत तिवारी, हेमंत वागद्रे, अभय मेहतो ने बधाई दी है।

1 thought on “Betul News : अबीजर हुसैन बने वाइस प्रेसीडेंट”

Comments are closed.