Betul News | समय-सीमा में नहीं बनी टैगोर वार्ड की सडक़

By
On:
Follow Us

नागरिक हो रहे हैं परेशान, नपा ने ठेकेदार को दिया नोटिस

Betul Newsबैतूलशहर के विकास और सुंदर बनाने के लिए सडक़ बनाने का कार्य नगर पालिका के द्वारा किया जा रहा है। कार्य तो शुरू हो जाता है लेकिन अधिकारियों की ठीक ढंग से मानीटरिंग नहीं करने के कारण कार्य समय सीमा में नहीं हो पाते हैं। जिसका खामियाजा जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ता है क्योंकि नागरिक परेशान होते हैं तो वे भी जनप्रतिनिधियों को फोन करते हैं। शहर के राजनैतिक हाईप्रोफाइल वार्ड की गिनती में आने वाले टैगोर वार्ड में सडक़ निर्माण का कार्य कछुआ गति से चलने के कारण यहां के वार्डवासी परेशान हैं तो अन्य वार्डों की स्थिति क्या होगी? इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

तीन माह का था समय | Betul News

टैगोर वार्ड में गुप्ता माल से एचपी गैस एजेंसी के सामने तक वाले खस्ताहाल हो गए सडक़ पर नगर पालिका ने सीसी रोड बनाने की योजना बनाई थी। एक करोड़ से अधिक लागत की इस सडक़ का वर्क आर्डर अक्टूबर 2023 में जारी हुआ था। वर्क आर्डर के अनुसार यह कार्य 3 माह की समय सीमा में होना था। इसके अनुसार जनवरी 2024 तक यह कार्य पूर्ण हो जाना था लेकिन धीमी गति से कार्य किए जाने के कारण अभी तक आधी भी सडक़ नहीं बन पाई है जिससे वार्डवासियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पालिका बना रही बहाना

जब इस सडक़ का कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने को लेकर सांध्य दैनिक खबरवाणी ने नगर पालिका अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बहाने बनाना शुरू कर दिए। उनका कहना था कि समय सीमा में तो काम होना चाहिए लेकिन इस सडक़ निर्माण के पहले पोल शिफ्टिंग और अतिक्रमण हटने में विलंब होने के कारण सडक़ निर्माण कार्य देरी से हो रहा है। जानकार बताते हैं कि सडक़ निर्माण का कार्य शुरू होने से पहले ही अतिक्रमण हट गया था इसके बावजूद भी सडक़ समय पर नहीं बनी।

बोले वार्डवासी खुदाई कर बनाई जाए सडक़ | Betul News

टैगोर वार्ड की सडक़ निर्माण में सबसे बड़ा पेंच यह आ गया है कि सडक़ ऊंची बन रही है और लोगों के मकान नीचे हो गए हैं जिसके कारण बारिश में सडक़ का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर जाएगा। यही वजह है कि वार्डवासी खुदाई कर सडक़ निर्माण कराने की बात कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को आवेदन भी दिया था। जबकि हकीकत यह है कि नगर पालिका ने ठेकेदार को जो वर्क आर्डर दिया है उसके स्टीमेट में खुदाई कर सडक़ बनाने का उल्लेख ही नहीं है। इन्हीं कारणों से सडक़ निर्माण का कार्य फिलहाल बंद पड़ा हुआ है।

ठेकेदार बोले स्टीमेट में नहीं है खुदाई

सडक़ बनाने वाली बीआरपी रियल कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक पंकज मिश्रा का कहना है कि सडक़ निर्माण में विलंब होने के पीछे मुख्य कारण है कि खुदाई का। वार्डवासी बोल रहे हैं कि खुदाई करके सडक़ बनाई जाए लेकिन स्टीमेट में खुदाई का कार्य नहीं है जिसके कारण उनको दिक्कत हो रही है इसलिए काम बंद कर दिया गया है। इस संबंध में उन्होंने नगर पालिका को भी पत्र लिखकर अवगत कराया है कि 11 अप्रैल को टैगोर वार्ड के कुछ नागरिकों ने निर्माण कार्य रूकवा दिया है एवं उनका कहना है कि पूर्व निर्मित सीसी रोड की खुदाई कर नई रोड का निर्माण कार्य किया जाए जो कि मेरे अनुबंध में नहीं है। इस समस्या का निराकरण किया जाए।

1 thought on “Betul News | समय-सीमा में नहीं बनी टैगोर वार्ड की सडक़”

Comments are closed.