Betul News | पेट्रोल डालकर युवती को जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

गंज पुलिस ने छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव से दबोचा

Betul Newsबैतूल प्रेमिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाले आरोपी को गंज पुलिस ने छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव से गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात बैतूल जिला मुख्यालय की गंज थाना क्षेत्र के हमलापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना होने से हडक़ंप सा मच गया था। पुलिस द्वारा उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद तत्काल घटना स्थल से शहर छोड़ फरार हो गया था।

एसपी के निर्देश पर गठित की थी टीम | Betul News

पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के मार्गदर्शन में पूरी रात गंज थाना पुलिस एवं कोतवाली पुलिस सहित अन्य पुलिस बल ने आरोपी की तलाश करते रहे। कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01 अप्रैल को फरियादी आदिवासी युवती ने रिपोर्ट की थी कि आरोपी आर्यन मालवी द्वारा जान से मारने कि नियत से उस पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया है। रिर्पोट पर थाना गंज अपराध कं 151/24 धारा 452,307 भादंवि 3(2) वीए एससी/एसटी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

पीडि़ता को किया था भोपाल रेफर

पीडि़ता को ईलाज हेतु गांधी मेडीकल कालेज भोपाल रिफर किया गया। आरोपी घटना कारित करने के बाद से फरार हो गया था जिसे जिले में एवं आसपास के थाना क्षेत्रों में तलाश की गई परंतु न मिलने से जिले से बाहर होने की संभावना के चलते तत्काल अलग-अलग टीम अंतर जिले में रवाना की गई।

छिंदवाड़ा जिले से किया गिरफ्तार | Betul News

आरोपी आर्यन मालवी पिता संजय मालवी उम्र 25 साल नि.अर्जुन नगर गंज को घेराबंदी कर ग्राम डुगंरिया तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया है। देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस बैतूल लाई ओर जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकान्त डेहरिया, एसआई अजय रघुवंशी, एएसआई सुरेश शाक्य, एएसआई किशोरीलाल सल्लाम, हवलदार 351 संदीप, हवलदार 79 मयूर, आरक्षक दुर्गेश, आरक्षक अनिरूध्द, आरक्षक नवीन रघुवंशी, आरक्षक नरेन्द्र एवं आरक्षक राजेंद्र की विशेष भूमिका रही है।