HometrendingBetul News - युवक की हत्या कर पहाड़ी पर दफनाया था शव 

Betul News – युवक की हत्या कर पहाड़ी पर दफनाया था शव 

चार दिन से लापता था युवक , मामले में दो आरोपी फरार 

Betul Newsबैतूल एक युवक की हत्या कर उसके शव को कुम्हार टेक की पहाड़ी पर दफनाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को निकालकर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। चर्चा है कि युवक की हत्या तीन लोगों ने मिलकर की थी जिसमें से दो फरार है वहीं एक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

लोहिया वार्ड निवासी था मृतक | Betul News

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल के गंज थाना इलाके के लोहिया वार्ड निवासी अजय मौर्य उर्फ सोनू उम्र 28 साल 4 दिन से लापता था। परिवार ने 16 नवंबर को गंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।अजय की तलाश की जा रही थी। इस दौरान 17 नवंबर को कुम्हारटेक गांव के पास उसकी मोटर साइकिल मिली जिससे संदेह हुआ कि अजय इसी इलाके में है और इस इलाके में उसकी तलाश शुरू कर दी गई।

पहाड़ी पर दफना दी थी लाश

पुलिस को पता चला कि अजय की किसी लडक़ी से संबंध थे ।पुलिस ने लडक़ी के दोनों भाई लापता पाए इसको लेकर पुलिस को संदेह हुआ और लडक़ी के पिता से पूछताछ की तो पिता ने पुलिस को सब सच बता दिया और कुम्हार टेक की पहाड़ी पर जहां वन विभाग ने पौधे लगाने के लिए गड्ढे किए थे उसी गड्ढे में अजय की लाश मिल गई।

दो आरोपी फरार | Betul News

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अजय को पहले गायब किया फिर उसके गले में चाकू मारे गए जब उसकी मौत हो गई तो उसकी लाश गड्ढे में छुपा दी। पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में लाश निकाली और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। जांच के लिए पुलिस की एफएसएल टीम नर्मदापुरम से मौके पर पहुंची है । पुलिस ने लडक़ी के पिता शिवलाल उम्र 60 साल को हिरासत में ले लिया है । फिलहाल घटना के मुख्य आरोपी फरार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular