Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद भी शुरू नहीं हुआ मेटरनिटी हॉस्पिटल

By
On:

डॉक्टरों की टीम के निरीक्षण में निकली कई कमियां

Betul Newsबैतूल जिला अस्पताल परिसर में निर्मित मेटरनिटी एवं चाइल्ड हॉस्पिटल (एमसीएच) का तीन अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल उद्घाटन किया था। उद्घाटन के एक माह से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद नए भवन में मैटरनिटी और चाइल्ड हॉस्पिटल शिफ्ट नहीं हो पाया है।

नए भवन में अस्पताल शिफ्ट करने को लेकर आज जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. रानू वर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश घोरे सहित इलेक्ट्रिकल्स की टीम, जायेगो टीम, अस्पताल मैनेजर सहित अन्य डिपार्टमेंट के के अधिकारी गए हुए थे जिन्हें नए भवन में कई कमियां मिली और जब तक यह कमियां पूरी नहीं होती तब तक यहां एमसीएच शुरू नहीं हो पाएगा।

यह मिली कमियां | Betul News

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीम को नए भवन में अस्पताल शुरू करने के पहले कई कमियां मिली जिसमें सबसे बड़ी कमी ओटी तैयार नहीं होना है। जब तक ओटी तैयार नहीं होगी तब तक मेटरनिटी वार्ड शिफ्ट नहीं हो सकता है। ओटी निर्माण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भी पत्र लिखे गए हैं।

इसके अलावा एनक्वास, लक्ष्य एवं कायाकल्प के अनुसार लेबर रूम, ओपीडी और अन्य डिपार्टमेंट में कुछ बदलाव होने थे उसके लिए भी बात चल रही है। इन बदलाव के बाद यहां पर मैटरनिटी और चाइल्ड हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा सकेगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Betul News – मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद भी शुरू नहीं हुआ मेटरनिटी हॉस्पिटल”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News