Betul Crime News – कृष्णा आयल मिल के मालिक पर प्राणघातक हमला,हालात गंभीर

भग्गूढाना क्षेत्र में स्थित मिल के अंदर की गई मारपीट

Betul Crime Newsबैतूल शहर के औद्योगिक क्षेत्र भग्गूढाना में सोमवार की रात कृष्णा आयल मिल के मालिक पर प्राणघातक हमला होने से सनसनी फैल गई । घायल मालिक को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है । हालत गंभीर है ,पुलिस घटना की जांच कर रही है अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है ।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कृष्णा आयल मिल के संचालक दिनेश चंद्र अग्रवाल को सोमवार की शाम किसी व्यक्ति का फोन आया और उसको तेल देने के लिए वे मिल पर गए । काफी देर तक वापस नहीं आने पर उनके बेटे ने उनको फोन लगाया फोन नहीं उठने पर उनका बेटा मिल पर पहुंचा ,जहां दिनेश चंद्र अग्रवाल का वाहन बाहर खड़ा था । बेटे ने शटर उठाकर देखा तो उनके पिता घायल हालत में पड़े हुए थे उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया ।

पुलिस को दी गई और घटना की जानकारी | Betul Crime News

घटना की सूचना पुलिस को दी गई और घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल एसडीओपी सृष्टि भार्गव और गंज थाना प्रभारी टीआई एबी मर्सकोले पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे । घटनास्थल पर एक पाइप भी पड़ा मिला था जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इससे ही मारपीट की गई थी । पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले हैं ।

प्रथम दृष्टया यह घटना जानलेवा हमले की लग रही है इसी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है । दिनेश चंद्र अग्रवाल की हालत गंभीर है और बेहोशी की हालत में है इसलिए घटना से संबंधित जानकारी पुलिस को तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाई है । हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ।

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर | Betul Crime News

गंज थाना टीआई एबी मर्सकोले का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिनेश चंद्र अग्रवाल हैं जिनकी आयल मिल है उनको अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हथियारों से चोट पहुंचाई गई है । जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कर ली है ।

आरोपी की तलाश की जा रही है ।जांच में घटना के कारण सामने आएंगे घटनास्थल की जांच एफएसएल की टीम के द्वारा कराई जाएगी। जांच बारीकी से की जा रही है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Leave a Comment