Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल:- युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने वाले मनीष शिवहरे सहित अन्य पर केस दर्ज, घोड़ाडोंगरी में शराब दुकान पर युवक से मारपीट का मामला, पुलिस ने की कार्रवाई

By
On:

सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल:-

घोड़ाडोंगरी में शराब दुकान पर युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

1. पुलिस के अनुसार थाना सारणी, चौकी पाथाखेड़ा पुलिस द्वारा एस.सी./एस.टी. एक्ट के गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्यवाही की गई है। थाना सारणी अंतर्गत चौकी पाथाखेड़ा क्षेत्र में दिनांक 31 मई 2025 को घोड़ाडोंगरी निवासी श्री निकेश उइके पिता रामकिशोर उइके द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर, शराब व्यवसायी मनीष शिवहरे एवं उसके अन्य साथियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता द्वारा प्रारंभिक सूचना में बताया गया कि वह घोड़ाडोंगरी स्थित शराब दुकान से शराब खरीदने गया था, जहाँ शराब की कीमतों को लेकर उसका विवाद शराब ठेकेदार से हो गया। इस विवाद के दौरान आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की गई एवं उसे जबरन बगडोना स्थित शराब दुकान ले जाकर दोबारा मारपीट की गई।प्रकरण में शिकायत की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना सारणी में अपराध क्रमांक 329/2025 अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 140(2) बी.एन.एस तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(1ड्ड), 3(2)(1) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया के निर्देशन में मामले में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई है।

2. संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है एवं शीघ्र ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। बैतूल पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के प्रति किसी भी प्रकार के अत्याचार एवं हिंसा को गंभीरता से लिया जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News