Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल:-थाना कोतवाली बैतूल पुलिस ने किया 02 नकबजनी का खुलाशा, 02 लाख 50 हजार रूपये के सोने चाँदी के जेवर किये जप्त, 01 आरोपी गिरफ्तार

By
On:

दिनांक- 24.05.2025

बैतूल:- शहर में संपत्ति संबंधित बढ़ते हुये चोरी । नकबजनी के मामलो को गम्भीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के द्वारा शहर के थाना प्रभारियो को तलब कर अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी कर गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामदगी के निर्देश दिये गये जो कोतवाली बैतूल पुलिस को 02 नकबजनी के प्रकरणों में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी है।

घटना का विवरण 01-

दिंनॉक 20.11.2024 को फरियादी विजय कामथकर निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी भगत सिंह वार्ड बैतूल ने रिपोर्ट किया कि मेरे सरकारी क्वार्टर से दिन में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने चाँदी के जेवर चोरी करके ले गये है, की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध कमांक 1171/2024, घारा 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना का विवरण 02.

दिनाँक 13.02.2025 को फरियादी धनश्याम झाड़े निवासी महावीर वार्ड सदर बैतूल ने रिपोर्ट किया कि दिनाँक 12.02.2025 की रात्रि में मेरी लड़की की शादी का कार्यक्रम कस्तूरी बाग मैरिज लॉन इटारसी रोड बैतूल में था। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा स्टेज में रखे बैग जिसमें सोने चाँदी के जेवर थे, को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है, की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 124/2025, धारा 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम की कार्यवाही श्रीमान अति.पु.अ. श्रीमति कमला जोशी एवं एसडीओपी महोदय बैतूल श्रीमती शिखा भलावी के मार्ग दर्शन में कोतवाली बैतूल पुलिस टीम एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी के द्वारा आरोपी अंकित उर्फ भूत पिता राजू डेहरिया उम्र 18 वर्ष निवासी चॉदामेटा परासिया जिला छिन्दवाड़ा को दिनॉक 23.05.2025 को गिरफ्तार कर 02 नकबजनी के प्रकरणों का मशरूका सोने चाँदी के जेवर जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, आरोपी के अन्य तीन साथी की तलाश एवं पतारसी जारी है।

गिरफ्तार आरोपी –

01- अंकित उर्फ भूत पिता राजू डेहरिया उम्र 18 वर्ष निवासी चॉदामेटा परासिया जिला छिन्दवाड़ा।

जप्ती-

01 सोने का बड़ा हार (पैन्डल), 18 नग सोने के मोती, 02 नग सोने के मंगलसूत्र पैन्डल सहित, 22 नग छोटे बड़े मनी मोती, 02 नग सोने की कान की बाली, 01 सोने की नाक की लौंग, 02 जोड़ी चाँदी की पायल, 01 चाँदी का कमर का करधन, 03 चाँदी की अंगूठी कुल कीमती 250000/- (दो लाख पचास हजार रूपये)

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया, निरीक्षक आबिद अंसारी, फिंगर प्रिंट शाखा, उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ठाकुर, उप निरीक्षक नरेन्द्र ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक अरूण यादव, प्रधान आरक्षक 164 शुभम चौबे, प्रधान आरक्षक 52 ब्रजेश रघुवंशी, आरक्षक प्रदीप कहार, आरक्षक हर्षित डांगे, आरक्षक राहुल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News