Betul Band Safal – रेत और संदिग्ध मौत के मामले में बैतूल बंद सफल

आधे दिन बंद रहे प्रतिष्ठान, कांग्रेसियों ने जलाया पुतला

Betul Band Safal – बैतूल – पिछले लंबे समय से जिले में चल रहे रेत संकट को लेकर रेत खदानों का ठेका और डंप रेत बेचने की प्रक्रिया होने के बाद रेत के दाम आसमान छूने लगे। इसी के साथ 7 फरवरी को शिक्षक लल्लू माथनकर की संदिग्ध मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर जिला कांग्रेस शहर ने आज आधा दिन बंद का आव्हान किया था।

आधे दिन बंद रहे प्रतिष्ठान | Betul Band Safal

सुबह से ही शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान आधे दिन तक बंद रहे। रेत के दाम कम करने और न्यायिक जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने शिवराज सरकार का गंज में पुतला जलाया। कांग्रेसियों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए रैली निकालकर नारेबाजी की।

बंद को लेकर शहर के चौक-चौराहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया था।

कांग्रेस कार्यकर्त्ता थे मौजूद | Betul Band Safal

जिला कांग्रेस शहर की रैली में अध्यक्ष गुड्डू शर्मा, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, समीर खान, ब्रज पांडे, शेख असलम, प्रशांत मरोठी, लोकेश पगारिया, धीरू शर्मा, राहुल लुहाडिय़ा, ऋषि दीक्षित, रक्कू शर्मा, नब्बू खान, मोनू वाघ, सुनील जेधे, अशोक नागले, मोनू बडोनिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment