गुमठी माफिया पर शिकंजा, पक्के अतिक्रमण भी तोड़े
Betul Atikraman – बैतूल – शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कवायद अब मूर्त रूप लेते दिखाई दे रही है। नवागत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी अतिक्रमण पर पैनी नजर रखे हुए हैं। यही कारण है कि वे शहर में पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण का जायजा लेते हैं और रात में ही अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के आदेश कर देते हैं। सोमवार की देर रात कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रेलवे स्टेशन से कोठीबाजार का पैदल भ्रमण किया था। और आज सुबह कोठीबाजार क्षेत्र में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने लगा। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की शहर को साफ सुथरा करने की कार्यवाही की लोग सराहना कर रहे हैं।
पूरे शहर का किया भ्रमण | Betul Atikraman
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार की देर रात रेलवे स्टेशन से पैदल भ्रमण शुरू किया जहां उन्होंने गंज पर अतिक्रमण का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने गंज पर बनाए गए अस्थाई बस स्टैण्ड का भी जायजा लिया। इसके बाद श्री सूर्यवंशी सदर के बैलबाजार और मटन मार्केट भी पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि मटन मार्केट अस्त-व्यस्त है। इसको व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके बाद उन्होंने कोठीबाजार बस स्टैण्ड और लल्ली चौक का भी निरीक्षण किया। सडक़ किनारे किए गए स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण की स्थिति को देखकर उन्होंने इन्हें हटाने के निर्देश दिए थे।
- ये खबर भी पढ़िए : – Action On Atikraman – चौथे दिन भी अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
गंज बस स्टैण्ड पर सब्जी और फल बाजार
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी से सांध्य दैनिक खबरवाणी की हुई चर्चा में उन्होंने कहा कि गंज पर जो अस्थायी बस स्टैंड है जहां पर रात में बसें खड़ी रहती है उस स्थान को देखा है। इस स्थान पर सब्जी बाजार और फल बाजार लगाने की योजना बनाई जा रही है। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की जाएगी। यहां पर व्यवस्थित बाजार बनाया जा सकता है। जिससे रोड किनारे सब्जी और फलों की दुकानें लगाने वाले कुछ दुकानदारों को दुकान मिल जाएगी।
कोठीबाजार में हटा अतिक्रमण | Betul Atikraman
आज एसडीएम अभिषेक चौरसिया, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, कोतवाली टीआई आशीष सिंह पंवार, यातायात प्रभारी गजेंद्र केन के नेतृत्व में राजस्व, नपा और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। बस स्टैण्ड से लेकर लल्ली चौक के बीच में यातायात रोककर अतिक्रमण हटाया गया। नगर पालिका की दीवाल से लगी गुमठियों को लोगों ने खुद ही हटा लिया वहीं दुकानों के सामने लगे शेड और बने प्लेटफार्म को हटाने की कार्यवाही की गई। कुछ दुकानदारों ने शेड भी अपने हाथों से हटा दिए। वहीं एमजी काम्प्लेक्स के सामने बनाए गए प्लेटफार्म को नगर पालिका ने जेसीबी मशीन से तोडक़र वहां का मलबा फिकवा दिया है। यह रोड अब काफी चौड़ी दिखाई दे रही है।
यातायात चौकी गायब
व्यवसायिक क्षेत्र गंज में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाने के लिए शनि मंदिर के पास वाले चौक पर यातायात पुलिस की अस्थायी चौकी बनाई गई है। लेकिन अतिक्रमण कर्ताओं के हौसले देखिए कि उन्होंने चौकी के सामने ही फलों की दुकानें लगा ली है। जिसके बाद वहां से यातायात चौकी हटा दी गई। गंज का यह प्रमुख चौराहा जहां पर यातायात का दबाव रहता है ऐसी स्थिति में चौराहे पर किए गए अतिक्रमण से बार-बार एक्सीडेंट भी हो रहे हैं और वाहनों की क्रासिंग भी नहीं हो पा रही है। गंज की जनता ने प्रशासन से अपेक्षा की है कि चौक से अतिक्रमण प्रमुखता से हटाया जाए।
- ये खबर भी पढ़िए : – Daily Bath Side Effects – अगर आपको भी है ठंड में रोज नहाने की आदत तो सावधान