शानदार माइलेज के साथ साथ मिलते हैं कमाल के फीचर्स भी
Best Mileage Car – अगर कोई भी व्यक्ति कार खरीदने का मन बनाता है तो उसके मन में कई सारे ख्याल आते हैं लेकिन एक ख्याल जो सबसे अहम है वो ये है की गाड़ी माइलेज कितना देती है। इसके पीछे का मुख्य कारण है की गाड़ी खरीदने के बाद फ्यूल का खर्चा ज्यादा न हो। अक्सर देखा जाता है की कोई भी कम कीमत वाली गाड़ी ज्यादा माइलेज होता है ज्यादा कीमत वाली या फिर लग्जरी गाड़ी के एवज में। मगर आज हम आपको एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका माइलेज 20, 25 या 30Km नहीं बल्कि 62 किलोमीटर है।
अगर बात लग्जरी गाड़ी की हो रही है तो लिहाजा इस गाड़ी की कीमत भी ज्यादा होगी। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये गाड़ी बीएमडब्ल्यू एक्सएम(BMW XM) इसमें प्लग-इन-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे यह इतना ज्यादा माइलेज देने में सक्षम बन पाई है. बीएमडब्ल्यू एक्सएम (BMW XM) की कीमत 2.60 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन के साथ प्लग-इन-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलती है. यह हाइब्रिड सेटअप 653 पीएस और 800 एनएम आउटपुट देता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Bhains Ka Video – हेलमेट पहने शख्स की भैंस पर शाही सवारी
बेस्ट इन क्लास माइलेज | Best Mileage Car
बीएमडब्ल्यू दावा करती है कि यह 61.9 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. हालांकि, यह गौर करने वाली बात है कि क्योंकि यह प्लग-इन-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है तो इसकी बैटरी आपको खुद से चार्ज करनी होगी, जिसका चार्जर कार के साथ मिलेगा. इसमें 69-लीटर फ्यूल टैंक है. सिंगल फुल टैंक में यह लगभग 4271 किमी की रेंज दे सकती है।
फीचर्स भी हैं कमाल के | Best Mileage Car
जिस प्राइस प्वाइंट पर यह कार उपलब्ध है, वहां कूट-कूटकर फीचर्स मिलते हैं. इस कार के साथ भी ऐसा ही है. इसके फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है. इनमें से कुछ की बात करें तो कार में 14.9-इंच कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, बोवर्स एन्ड विल्किन, 1500-वाट डायमंड साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले, 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, टीपीएमएस और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स आते हैं. इसमें एडीएएस भी है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Desi Jugaad – घर पर गेंहू साफ़ करने लगाया इंजीनियर दिमाग