best in mileage suv – माइलेज के मामले में इस SUV का नहीं है कोई तोड़ 

By
On:
Follow Us

Elevate, Seltos, और Creta सबको किया पीछे 

best in mileage suvआज के समय में जिस तरह से ऑटोमोबाइल के क्षेत्र का विस्तार हुआ है इससे मार्केट में कई एक से गाड़ियां लॉन्च हो गईं हैं। जिसमे कई शानदार SUV भी मौजूद हैं। कुछ चुनिंदा बातें है जो कोई भी व्यक्ति गाडी खरीदते वक्त ध्यान में रखता है जिसमे से सबसे मुख्य है माइलेज। अगर आपकी गाड़ी सही माइलेज दे रही है तो आपकी ये गाडी काफी किफायती है। आज हम आपको कुछ SUV का माइलेज बताने जा रहे है जिससे की आप इस बात का तो अंदाजा लगा ही सकते है की किस SUV का माइलेज सबसे ज्यादा है। 

कॉम्पैक्ट SUV का माइलेज | best in mileage suv 

एलिवेट और सेल्टोस के साथ-साथ सभी मुकाबले वाली एसयूवी के माइलेज आंकड़ों पर नज़र डालते हैं और देखते हैं कि कौन सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करती है। 

  • होंडा एलिवेट- 15.31 kmpl
  • किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट- 17 kmpl (1.5L NA), 17.7 kmpl (1.5L Turbo-iMT)
  • हुंडई क्रेटा- 16.80 kmpl
  • मारुति ग्रैंड विटारा- 21.11 kmpl (FWD), 19.38kmpl (AWD), 26.60 km/kg (CNG), 27.97 kmpl (Hybrid)
  • टोयोटा हाइराइडर- 21.12 kmpl (FWD), 19.39 kmpl (AWD), 26.60 km/kg (CNG), 27.97 kmpl (Hybrid)
  • एमजी एस्टर- 15.43 kmpl 
  • स्कोडा कुशाक- 19.76 kmpl (1L), 18.60 kmpl (1.5L)
  • फॉक्सवैगन ताइगुन- 19.20 kmpl (1L), 18.47 kmpl (1.5L)

इस कॉम्पैक्ट SUV का सबसे ज्यादा माइलेज | best in mileage suv 

सबसे ज्यादा माइलेज मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर अपने हाइब्रिड वर्जन में ऑफर करती हैं. इन दोनों के माइलेज आंकड़े बराबर हैं क्योंकि एक प्रकार से यह दोनों समान कारें ही हैं, बस इनका डिजाइन अलग-अलग है. वहीं, इनमें सबसे कम माइलेज होंडा एलिवेट का है। 

Source – Internet 

Leave a Comment