दिवाली से पहले बना लें अपना मन
Best Electric Cars – ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक व्हीकल का एवोल्युसन इतना बढ़ गया है की आज हर कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहा है। इसके पीछे जो सबसे बड़ी वजह है वो ये है की इससे आपको पेट्रोल डीज़ल की झिकझिक से छुटकारा मिल जाएगा। अब अगर आप भी दिवाली के पहले अपने घर इलेक्ट्रिक कार घर लाने वाले हैं तो आँख बंद करके आप चार गाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं जिनके बारे में आज हम आपको यहाँ बताने वाले हैं। इन चारों इलेक्ट्रिक कार की जो ख़ास बात है वो ये है की ये सिर्फ 10 लाख के बजट में अवेलेबल हैं।
Citroen e-C3 | Best Electric Cars
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है। टॉप वेरिएन्ट की कीमत 11.79 लाख रुपये है। यह भारत में लॉन्च होने वाली सिट्रोन की पहली ईवी है। कार को 29.2kWh बैटरी पैक से लैस किया गया है, जो 320 किलोमीटर का रेंज देता।
- ये खबर भी पढ़िए : – Fake Garlic Video – आपकी थाली में तो नहीं चाइना का नकली लहसुन
TATA X Press-T
XPress टाटा मोटर्स का ही ब्रांड है और XPress-T EV इस ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसकी शुरुआती कीमत 9.54 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक सेडान में दो रेंज और बैटरी पैक के विकल्प मिलते हैं। 213 किलोमीटर रेंज के लिए 21.5kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 90 मिनट में 0-80% चार्ज होता है। वहीं 165 किलोमीटर रेंज के लिए 16.5kWh बैटरी पैक मिलता है।
TATA Tiago EV | Best Electric Cars
टाटा मोटर्स विश्वसनीय ब्रांड्स में से है। इसकी किफायती कारों की गिनती में “Tata Tiago EV” भी शामिल है। ईवी की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये है। टॉप वेरिएन्ट की कीमत 12.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कार में दो बैटरी ऑप्शन मिलता है। 315 किलोमीटर रेंज के लिए 24kWh बैटरी पैक मिलता है। वहीं 250 किलोमीटर रेंज के लिए 19kWh बैटरी पैक मिलता है। डीसी फास्ट चार्जर के जरिए यह 57 मिनट में फुल चार्ज होती है।
MG Comet EV
इस लिस्ट में शामिल सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये है। वहीं टॉप वेरिएन्ट का प्राइस 9.98 लाख रुपये है। 4 सीटर वाली यह कार अधिकतम 230 किलोमीटर की रेंज देती है। बत्तेरी कैपेसिटी 17.3kWh है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Singham Again – रोहित शेट्टी ने अपने अंदाज में दिखाई फिल्म की झलक