HometrendingBenefits Of Sarpagandha - सांप का जहर उतारने के साथ साथ होते हैं...

Benefits Of Sarpagandha – सांप का जहर उतारने के साथ साथ होते हैं कई लाभ 

ऐसा पौधा जिसकी पत्तियां नेवला भी चबाता है 

Benefits Of Sarpagandhaभारत में पुरातन काल से ही जड़ी बूटियों का दौर रहा है जिसमे कई तरह की बिमारियों का इलाज जंगल में मौजूद कुछ पत्तियों और पौधों की जड़ों से इलाज किया जाता था। इसी तरह से सांप के काटने के बाद बाद भी कुछ जड़ी बूटियां है जिसका इस्तेमाल सांप का जहर उतारने के लिए किया जाता है। इस पौधे का नाम है सर्पगंधा जिसे सांप का जहर उतारने के अलावा मानसिक रोगों से लेकर श्वास संबंधी रोगों सहित कई बीमारी में भी राहत मिलती है। 

एक औषधीय पौधा | Benefits Of Sarpagandha 

अगर हम बात करें इस पौधे की पहचान की तो ये एक झाड़ीदार पौधा है। जो की भारत और चीन में में पाया जाता है। इस पौधे की ऊंचाई 6 इंच से 3 फुट तक की होती है। इस पौधे में गुलाबी और सफेद रंग के फूलों का गुच्छा आता है। पौधे की छाल का रंग पीला दिखाई देता है. इसके फल गोलाकार, कच्ची अवस्था में हरे तथा पकने पर जामुनी-गुलाबी रंग के हो जाते हैं। 

सांप का जहर निकालने में मददगार 

जिस तरह से इस पौधे का नाम है सर्पगंधा उसी तरह से ये पौधा सांप के जहर को उतारने वाली दवा के रूप में जाना जाता है। जैसा की आप सभी जानते हैं की सांप और नेवला जानी दुश्मन होते हैं और अगर हम बात करें नेवले की तो नेवला इसी पौधे के रस और पत्तियों को चूस कर सांप से लड़ने जाता है। सांप के अलावा और भी दूसरे जहरीले कीटों के काटने पर ये पौधा असरकारक है। 

Benefits Of Sarpagandha - There are many benefits along with removing snake poison.

और भी गुणकारी लाभ | Benefits Of Sarpagandha 

आयुर्वेद की माने तो सर्पगंधा एक ऐसा पौधा है जिसमे की कफ और वात को शांत करने वाला पदार्थ पाया जाता है। भूक बढ़ाने के लिए भी इस पौधे का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह दर्दनिवारकर और नींद में मददगार भी माना जाता है। 

और भी बिमारियों में असरकारक 

सर्पगंधा को कई तरह के रोगों में कारगर दवा माना गया है. यह कुकरखांसी यानि काली खांसी, सांस फूलने या दमा जैसे रोगों में, हैजा, पेशिच, अपच, कब्ज, गैसनाशक, पेट दर्द आदि में लाभाकारी दवा के तौर पर काम आता है. इसके अलावा यह ब्लड प्रैशर, हृदय और पेशाब से संबंधित रोगों को भी ठीक करता है।  

Source – Internet  
RELATED ARTICLES

Most Popular