Viral News – ऑनलाइन खाना आर्डर करने पर दाल-मखनी से निकला कॉकरोच और मरा हुआ चूहा,

By
On:
Follow Us

Barbeque Nation Viral News – ऑनलाइन खाना आर्डर करने पर दाल-मखनी से निकला कॉकरोच और मरा हुआ चूहा,

ये भी पढ़े – AAI Recruitment 2024 – एयरपोर्ट अथॉरिटी में असिस्टेंट लेवल पर निकली भर्ती, 26 जनवरी से पहले करे अप्लाई,

Barbeque Nation Viral News – सोशल मीडिया के जरिए अक्सर लोग खाने को लेकर रेस्टोरेंट की शिकायत करते हैं. कभी खाने से जिंदा कीड़ा निकल आता है तो कभी वेज वाले को नॉनवेज परोस दिया जाता है. मगर इस बार जो केस आया है उसने हर किसी के होश उड़ा दिए. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक विजिटिंग वकील राजीव शुक्ला उस समय सन्न रह गए, जब उन्होंने बारबेक्यू नेशन से पार्सल में शाकाहारी भोजन मंगाया. खाने में कथि‍त रूप से मरा हुआ चूहा और कुछ तिलचट्टे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक पोस्ट भी डाला है, जो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े – Ladka Ladki Ka Video – बिच मंडप से लड़की को ले भागा उसका प्रेमी, देखते रह गए सारे मेहमान,

खाने में निकला मरा हुआ चूहा

35 वर्षीय शुक्ला पर्यटन के लिए मुंबई आए थे और उन्होंने 8 जनवरी को बारबेक्यू नेशन के वर्ली आउटलेट, जहां अमीर और मशहूर हस्तियां अक्सर आते हैं, को रात के खाने का ऑर्डर दिया था. शाकाहारी थाली की कीमत लगभग 641 रुपये थी. शुद्ध शाकाहारी ब्राह्मण ने भोजन के पैकेट में से ‘दाल मखनी’ निकालकर खाना शुरू किया, तो उसमें एक मरा हुआ चूहा और कुछ तिलचट्टे देखे. उन्हें फूड प्वाइजनिंग का सामना करना पड़ा और उन्हें बीएमसी के बीवाईएल नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका तीन दिन से अधिक समय तक इलाज चला.