बंदर का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
Bandar Ka Video – जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो यूँ तो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं लेकिन जैसा की आप सभी जानते हैं की किस तरह इन जानवरों में से एक बंदर सभी की नक़ल उतारते हैं और देखा देखि करते हैं। लेकिन अब ये बात इतनी आगे बढ़ गई है की बन्दर अब इंसानों की कई आदतें भी कॉपी करने लगे हैं। ऐसा ही कुछ देखने मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहा देखा जा सकता है की कैसे एक बन्दर पहले तो महिला का मोबाइल ले लेता है और उसे वापस पाने के लिए महिला को बन्दर को रिश्वत देनी पड़ती है और बन्दर भी एक कदम आगे होता है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Jugaad Wali Bus – शख्स ने ट्रैक्टर में ही फिट कर दी बस
रिश्वतखोर बन्दर | Bandar Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक टूरिस्ट स्पॉट पर बंदर मौजूद है। वहां कई लोगों की भीड़ नजर आ रही है। वीडियो में आप देखेंगे की बन्दर अचानक से हाथ बढ़ाकर एक महिला का कीमती फोन छीन लेता है. बंदर की हरकत पर महिला बिल्कुल घबरा जाती है. बंदर उसे बार-बार फोन फेंक देने के धमकी देना शुरू कर देता है. महिला उसे मनाने के लिए कुछ खाने का सामान ऑफर करती है मगर फिर भी बंदर नहीं मानता है. अब महिला को बिल्कुल भी समझ नहीं आता कि वो अपना फोन लेने के लिए क्या करे।
वायरल हुआ वीडियो | Bandar Ka Video
सोशल मीडिया पर बन्दर से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर videonation.teb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही इस पार काफी व्यूज आ चुके हैं। और वीडियो पर अलग अलग प्रतिक्रिआएं भी देखने मिल रही हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Desi Jugaad – नल का प्रेशर बढ़ाने शख्स ने लगाया इंजीनियर दिमाग