Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bandar Aur Sher Ka Video – बंदरों ने बनाया प्लान और शेर के बच्चे को कर लिया किडनैप, पहुँच गए पेड़ की डाल पर  

By
On:

Bandar Aur Sher Ka Videoजंगल में शेर राजा माना जाता है लेकिन कई बार दूसरे जानवर राजा से गुस्ताखी कर बैठते हैं। फिर वो अंजाम की फ़िक्र नहीं करते। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कुछ बंदरों का झुण्ड बड़े ही शातिर अंदाज में शेर के बच्चे को उठा कर पेड़ की डाल पर ले जाते हैं। वीडियो को देख कर आपको लगेगा की बंदरों की गैंग ने शेर के बच्चे को किडनैप कर रखा है। 

ये भी पढ़ें – कोरोना को लेकर एमपी में एडवाइजरी हुई जारी, 7 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप  

बंदरों ने किया शेर के बच्चे को किडनैप(Bandar Aur Sher Ka Video) 

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि कैसे बंदरों की टीम मिलकर शेर के बच्चे को उठाने का प्लान बना लेती है. फिर देखते ही देखते वो उसे उठाकर भाग जाते हैं. आप देखेंगे कि शावक को लेकर बंदर पेड़ की टहनियों पर इधर से उधर भाग रहे हैं. इस नजारे को देख शेर भी एक पल के लिए हिल गया.

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Bandar Aur Sher Ka Video) 

बंदरों की शरारत से जुड़े इस वीडियो को twfeq नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक शख्स ने वीडियो पर कॉमेंट किया है, मुझे बिल्कुल भी बुरा नहीं लग रहा है. क्योंकि शेर सभी के बच्चे को खा जाते हैं. यूजर्स इसी तरह के रिएक्शन इस वीडियो पर दिए जा रहे हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Bandar Aur Sher Ka Video – बंदरों ने बनाया प्लान और शेर के बच्चे को कर लिया किडनैप, पहुँच गए पेड़ की डाल पर  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News