Bandar Aur Sher Ka Video – जंगल में ऐसे तो कई जानवर पाए जाते हैं लेकिन बब्बर शेर सभी जानवरों और पुरे जंगल का राजा होता है। शेर अपनी ताकत से जंगल पर राज करता है। जंगल में मौजूद सभी जानवर शेर से खौफ खाते हैं लेकिन कई बार जंगल से जुड़े ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं जो काफी हैरान करने वाले होते हैं। जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक बंदर बड़ी ही बहादुरी से उछल कर बब्बर शेर की पीठ पर बैठ जाता है और फिर आराम से शाही सवारी का आनंद उठाता है। वीडियो जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बंदर की शाही सवारी(Bandar Aur Sher Ka Video)
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है दो बब्बर शेर जंगल की सड़क पर वॉक कर रहे थे. तभी एक बंदर की नजर उन पर पड़ गई. वो उछलकर एक शेर की पीठ पर सवार हो गया. शेर ने भी कुछ नहीं कहा और चुपचाप आगे बढ़ता गया. मौके का दृश्य ऐसा लगा जैसे बंदर कोई महाराज हो और शेर उसका पालतू.
ये भी पढ़ें – 4000 पदों पर होगी भर्ती, युवाओं के लिए सुनेहरा मौका
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Bandar Aur Sher Ka Video)
शेर और बंदर से जुड़े इस वीडियो में जिस तरह का नजारा देखने को मिला वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. चंद सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नजारा देख यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो को @DrVivekBindra ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही लिखा है, “कुछ कर गुजरने का जज्बा आपको शेर की सवारी भी करवा सकता है.”
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.
สำรวจคาสิโนออนไลน์ที่ได้รับการจัดอันดับดีที่สุดในปี 2025 เปรียบเทียบโบนัส ตัวเลือกเกม และความน่าเชื่อถือของแพลตฟอร์มชั้นนำเพื่อการเล่นเกมที่ปลอดภัยและคุ้มค่าตู้สล็อต