Bajaj Pulsar N160 – शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Bajaj की इस बाइक ने मचाई धूम,

By
On:
Follow Us

Bajaj Pulsar N160 – शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Bajaj की इस बाइक ने मचाई धूम,

Bajaj Pulsar N160 – शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Bajaj की इस बाइक ने मचाई धूम, भारतीय मार्केट में बढ़ती दो पहिये वाहन की डिमांड को नजर में रखते हुए बजाज ने मार्केट में उतारी अपनी स्पोर्टी लुक बाइक Bajaj Pulsar N160 को लांच कर दिया है। इस बाइक ने धाकड़ इंजन और फीचर्स देख खरीदने उमड़ पड़े ग्राहक अगर आप भी स्पोर्टी लुक सस्ती बाइक खरीदना चाहते है. आपको बता दे की न्यू लुक वाली Bajaj की बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये से की गई है। तो आइए आज हम आपको इसके शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़े – Maruti Suzuki Ertiga – इन शानदार फीचर्स के साथ जल्द लांच होगी Maruti की ये न्यू कार, जाने कीमत,

Bajaj Pulsar N160 बाइक कंटाप लुक

Bajaj Pulsar N160 बाइक के लुक के बारे में आपको बताया जाये तो आपको बता दे यह बाइक एकदम Pulser N250 के जैसे ही देखने को मिल जाती है। साथ ही Bajaj Pulsar N160 बाइक में आपको शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन प्रोटेक्शन के लिए अंडरबेली काउल, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, एक LED टेल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और शार्प टैंक एक्सटेंशन देखने को मिलते हैं। Bajaj Pulsar N160 बाइक में कंटाप लुक देखने को मिल जाता है।

Bajaj Pulsar N160 के फीचर्स

Bajaj Pulsar N160 बाइक के झकाझक फीचर्स के बारे में बताया जाये तो इस Bajaj Pulsar N160 शानदार बाइक में आपको 17 इंच के ट्यूबलेस टायर, USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, सेमी -डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर-पोजिशन इंडिकेटर और टाइम, डबल चैनल ABS के साथ लगे डिस्क ब्रेक जैसे झकाझक फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Bajaj Pulsar N160 बाइक का इंजन

Bajaj Pulsar N160 बाइक के शक्तिशाली इंजन के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Pulsar N160 बाइक में आपको 164.82 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। जो 8,750 आरपीएम पर 15.8 bhp की पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में इस इंजन में 5-स्पीड ट्रांसमिशन का सपोर्ट देखने मो मिल जाता है।

ये भी पढ़े – Betul Mandi Bhav – बैतूल कृषि उपज मंडी के आज 3 फरवरी 2024 दिन शनिवार के भाव,

Bajaj Pulsar N160 का माइलेज और कलर

Bajaj Pulsar N160 बाइक के माइलेज के बारे में अगर आपको बताया जाये तो बजाज पल्सर एन 160 बाइक 55 से 59 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। Bajaj Pulsar N160 बाइक के कलर के बारे में बताया जाये तो बजाज पल्सर N160 बाइक में आपको तीन कलर विकल्प में देखने को मिलती है जिसमें ब्रुकलिन ब्लैक, रेसिंग रेड और कैरेबियन ब्लू स्टाइलिश कलर देखने को मिल जाते है।

Bajaj Pulsar N160 की कीमत

Bajaj Pulsar N160 बाइक के वेरिएंट के बारे में अगर आपको बताया जाये तो बजाज Pulsar N160 बाइक भारत में सिंगल-चैनल ABS और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट में उपलब्ध है। वही इसकी कीमत की अगर बात की जाये तो आपको बता दे यह सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये है और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.32 लाख रुपये देखने को मिल सकती है।